score Card

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल को एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने बताया फेक, खोले चौकाने वाले राज

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने एटीट्यूड को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने उन्हें फेक और दिखावटी बताते हुए कई आरोप लगाए हैं.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में उनका एटीट्यूड चर्चा का विषय है, वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. बलराज का कहना है कि तान्या फेक और दिखावा करने वाली हैं. एक तरफ वो आध्यात्मिकता की बातें करती हैं और दूसरी तरफ चार-चार बॉयफ्रेंड एक साथ रखने की बातें करती हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि तान्या अपने स्टाफ के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करतीं और सिर्फ इमेज बनाने के लिए चांदी के बर्तनों और सोने की थालियों का दिखावा करती हैं. बलराज ने लिखा- बॉस बोलते हो सब? पहले बॉस का लेवल तो लेकर आओ. उनका कहना है कि तान्या रिश्तों को सिर्फ अपने ईगो के लिए निभाती हैं और जब काम निकल जाता है तो लोगों को छोड़ देती हैं. बिग बॉस हाउस में तान्या ने कहा था कि सभी लोग उन्हें "बॉस" बुलाते हैं, जिस पर बलराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag