Bigg Boss Ott 2: इन यूट्यूबर्स के सामने एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की नेटवर्थ नहीं है कुछ, जानिए उन यूट्यूबर्स के नाम
Bigg Boss Ott 2: Bigg Boss Ott 2 जीतने का बाद एल्विश यादव ने पूरा सिस्टम ही हिला दिया है. वहीं दूसरी तरफ शो हारने का बाद अभिषेक मल्हान लोगों के दिलों को दिलने में कामयाब रहे. लेकिन आज हम आपको इनसे भी ज्यादा कामयाब यूट्यूबर्स के बारे में बताने वाले हैं.
Bigg Boss Ott 2
Bigg Boss Ott 2
भुवन बाम
इसमें सबसे पहले नंबर पर आते हैं भुवन बाम- इनका नाम आज हर कोई जानता है भुवन बाम एक यूट्यूबर्स के साथ - साथ अब एक एक्टर भी हैं, भुवन का यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम - BB KI VINES है. उनके चैनल पर 26.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. भुवन की नेटवर्थ 122 करोड़ के करीब है.
मासूम मीनावाला
मासूम मीनावाला- इस नाम से हर कोई वाकिफ होगा मासूम सोशल मीडिया पर फैशन कंटेंट से लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. मासूम की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए बताई जाती है.
प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली- इन्होंने अपना करियर रेडियो जॉकी के तौर पर शुरु किया था. जो अब एक फेमस यूट्यूबर बन चुके हैं. बता दें कि वह हाल ही में एक फिल्म - ''जुग - जुग जियो'' में नज़र आए थे. उनकी नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वह 16 करोड़ के करीब बताई जाती है.
अजय नागर
अजय नागर- अजय नागर जिनको आज सभी Carryminati के नाम से जानते हैं, जो एशिया के सबसे टॉप यूट्यूबर में शुमार हैं. यूट्यूब की दुनिया में रोस्टिंग का तड़का लगाने वाले केरी के हर वीडियो पर मिलियन व्यूज आ जाते हैं. जिससे आप अंदाजा लगा सकते है वह कितने फेमस हैं. इनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए की है.
कुशा कपिला
कुशा कपिला- कुशा कपिला ग्लैमरस की दुनिया में एक जाना - माना नाम है. जो TV शो और वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' में भी काम कर चुकी हैं. उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है.