score Card

Bigg Boss Season19: अगर बहन की वजह से शो मिला तो गर्व की बात है, शहबाज बदेशा ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

बिग बॉस 19 के घर में धमाल मचाने वाले शहबाज बदेशा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से अभिषेक बजाज इस सीजन के अब तक के सबसे दमदार और मजबूत प्रतियोगी हैं. शहबाज की इस बात ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है और अब सभी की नजरें अभिषेक के अगले कदम पर टिकी हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bigg Boss Season19: बिग बॉस 13 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और दर्शकों की चहेती शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अब बिग बॉस 19 के घर में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं. शहबाज ने शो में एंट्री से पहले ही अपने बेबाक अंदाज से साफ कर दिया है कि वह किसी रणनीति के तहत नहीं बल्कि अपनी वास्तविकता और मजाकिया स्वभाव के साथ घर में आए हैं.

बिग बॉस 19 के प्रीमियर के वक्त दर्शकों को मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में से किसी एक को चुनने का मौका मिला था जिसमें मृदुल को चुना गया था और शहबाज को बाहर जाना पड़ा था. लेकिन अब वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में लौटकर शहबाज ने एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका हासिल कर लिया है. मिडिया से बातचीत में उन्होंने शो, घर के प्रतियोगियों और बहन शहनाज के समर्थन पर खुलकर बातें कीं.

शहबाज ने साफ किया कि वह गेम के लिए कोई खास रणनीति बनाकर नहीं आए हैं. उनका मानना है कि दर्शकों को वही पसंद आता है जो सच और साफ हो. उन्होंने कहा कि मैं वास्तविक खेल खेलूंगा, रणनीतिक नहीं मृदुल तिवारी के साथ मंच पर हुई अनबन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि मंच पर मृदुल ने मेरे आत्मविश्वास पर सवाल उठाकर शुरुआत की थी. मुझे वह पहले भी नासमझ लगता था और अब भी लगता है.

सबसे मजबूत और सबसे कमजोर कंटेस्टेंट कौन?

शहबाज ने इस बारे में भी बेझिझक राय रखी. उनके मुताबिक मेरे लिए मजबूत का मतलब अंदरूनी ताकत नहीं बल्कि वो है जिसे दर्शक पसंद करते हैं. तो फिलहाल अभिषेक बजाज सबसे मजबूत हैं और नतालिया सबसे कमजोर.

बसीर और फरहाना के 'लव एंगल' 

बिग बॉस 19 में बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच दिख रही केमिस्ट्री को शहबाज ने पूरी तरह नकली बताया. उन्होंने खुलासा किया. दरअसल बसीर की तरफ से ये बहुत बनावटी है. फरहाना के साथ उन्होंने एक टास्क के दौरान 'आई लव यू' कहा लेकिन बाद में बोले करना पड़ता है इसको भगाने के लिए. तो ये सब बनावटी है.

लोगों के कमेंट पर क्या बोले शहबाज बदेशा? 

लोगों के इस कमेंट पर कि शहबाज को शो सिर्फ शहनाज गिल की वजह से मिला है उन्होंने बेहद समझदारी भरा जवाब दिया कि अच्छी बात है अगर मेरी बहन की वजह से मिला है. अगर आपकी कोई बहन है तो आप भी उसे करो. अगर यह केवल शहनाज की वजह से होता तो 6-7 धक्के नहीं खाए होते. मुझे यह मेरे भाग्य और शहनाज के आशीर्वाद के कारण मिला. अगर लोग मेरी तुलना उससे करते हैं तो मेरे लिए गर्व होता है.

सीजन 13 और 19 की तुलना पर शहबाज ने कहा बिग बॉस 13 अलग था और कंटेस्टेंट अलग थे. ये अलग है. डिजिटल रूप से बिग बॉस तब से काफी आगे बढ़ गया है. दोनों सीजन अपने-अपने तरीके से अच्छे हैं. मुझे लगता है कि सीजन 19 भी सर्वश्रेष्ठ में से एक होगा. बिग बॉस 13 में फैमिली वीक के दौरान शहबाज की एंट्री ने दर्शकों और सलमान खान दोनों को खूब हंसाया था. अब देखना होगा कि क्या वह इस सीजन में भी वही जोश, मस्ती और मनोरंजन लेकर आते हैं या फिर इस बार गेम में कुछ नया ट्विस्ट लाते हैं.

calender
08 September 2025, 10:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag