Bollywood: एक्ट्रेस महिमा चौधरी पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से लड़ने के बाद मां के निधन से सदमें में पूरा परिवार

Mahima Chaudhry Mother Death: बीते हफ्ते बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी की माता का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस की मां काफी समय से बीमार चल रही थी।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां श्रीमती चौधरी का निधन बीते हफ्ते हो गया है। खबरो की माने तो एक्ट्रेस की मां का निधन तीन-चार दिन पहले ही हुई थी। हालांकि 'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अभी तक इस बात पर अपनी पुष्टि नहीं की है। एक्ट्रेस की माता के निधन पर परिवार के तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मां के निधन से एक्ट्रेस के परिवार में छाया मातम

बता दें कि महिमा चौधरी और उनकी बेटी को एरियाना के लिए ये बेहद मुश्किल समय है। एक्ट्रेस का अपनी मां से खास लगाव था, महिमा अपनी मां के साथ हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती है ऐसे में उनके लिए यह बेहद मुश्किल का पल है।  सोशल मीडिया पर अक्सर महिमा अपने मां के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती रहती है।

एक्ट्रेस पर फिर टूटा दुखों का पहाड़

हाल ही में 'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी भयंकर बीमारी कैंसर के चलते काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। महिमा चौधरी के इस बीमारी का खुलासा दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने किया था। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने ने लिखा था- 'मैंने अपनी 525वीं फिल्म द सिग्नेचर में बेहतरीन भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी को यूएस में फोन किया था, तब मुझे पता चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है।' अनुपम खेर ने आगे कहा- कि एक्ट्रेस चाहती थी कि उनके कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा मैं करूं। 

कैंसर से जीता महिमा ने जंग

हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्म देने वाली महिमा चौधरी जब फिल्म 'द सिग्नेचर' के लिए काम करना शुरू किया था। उस दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने ने अपने कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के बारे में खुलासा किया था। महिमा ने इंटरव्यू में कहा था कि, मैं अब कैंसर से मुक्त हूं, यह 3-4 महीने पहले ही खत्म हुआ है। बता दें कि मार्च में महिमा चौधरी ने 'द कपिल शर्मा' शो के लिए मनीषा कोइराला के साथ शूट किया था हालांकि अभी तक उस एपिसोड को टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया गया है। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag