score Card

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने पति आदित्य धर के जन्मदिन पर शेयर की पोस्ट, रणवीर सिंह की फिल्म के लिए जगाई उत्सुकता 

यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के पश्चात से डेटिंग करने के बाद साल 2021 में शादी कर ली. पिछले साल दोनों पैरेंट्स भी बने. उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदविद रखा.यामी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी के खास मौकों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम विशेष अवसरों पर इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं. इस बार यामी गौतम ने पति आदित्य धर के बर्थडे पर पोस्ट कर  रणवीर सिंह की फिल्म के लिए उत्सुकता जगाई है. 

आदित्य के लिए यामी की पोस्ट

यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरे दिल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। दुनिया को उस जादू का अनुभव कराने का इंतजार है जो आप बड़े पर्दे पर बिखेरने वाले हैं, सबसे बड़े दिल वाले, प्रतिभाशाली दिमाग वाले, सबसे अच्छे पति और सबसे अच्छे पापा के लिए!!!! बड़े पर्दे पर आदित्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

तस्वीरें की शेयर

यामी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति आदित्य के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में दोनों मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।  गौरतलब है कि यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से डेटिंग करने के बाद साल 2021 में शादी कर ली। पिछले साल दोनों पैरेंट्स भी बने और उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदविद रखा। यामी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी के खास मौकों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। 

आदित्य धर की आगामी फिल्म

यामी गौतम जिस फिल्म में आदित्य धर का साथ दे रही हैं उसका नाम है 'धुरंधर'। इस फिल्म में रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कई कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

यामी की आखिरी फिल्म ओटीटी पर हुई थी रिलीज 

यामी गौतम की फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज 'धूम धाम' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में यामी ने पहली बार स्कैम 1992 के एक्टर प्रतीक गांधी के साथ काम किया है.

calender
13 March 2025, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag