बॉलीवुड जगत में शोक की लहर, पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का 89 वर्ष की उम्र में निधन

पंकज त्रिपाठी की मां, श्रीमती हेमवती देवी का 31 अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज में निधन हो गया. 89 वर्ष की उम्र में उनका निधन परिवार के बीच शांतिपूर्ण रूप से हुआ. पंकज त्रिपाठी अपनी मां के अंतिम समय में उनके साथ मौजूद थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता पंकज त्रिपाठी के परिवार में भारी दुख की लहर दौड़ गई है. उनकी मां, श्रीमती हेमवती देवी का शुक्रवार, 31 अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड स्थित पारिवारिक घर में निधन हो गया. वे 89 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं. त्रिपाठी परिवार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि हेमवती देवी ने अपने परिवारजनों के बीच शांतिपूर्ण रूप से अंतिम सांस ली.

अंतिम समय में पंकज त्रिपाठी का साथ

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी, जो अपनी सादगी और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते हैं, अपनी मां के अंतिम समय में उनके पास मौजूद थे. अभिनेता ने हमेशा बताया है कि उनकी मां ने ही उनमें अनुशासन, विनम्रता और करुणा के संस्कार डाले. पंकज ने अपने जीवन और करियर में माता की शिक्षाओं का हमेशा पालन किया और उनकी यादें उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बनी रही.

परिवार ने मनाया निजी शोक
श्रीमती हेमवती देवी का अंतिम संस्कार शनिवार को बेलसंड में पारिवारिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया. इस अवसर पर केवल करीबी परिजन, रिश्तेदार और मित्र ही मौजूद थे. परिवार ने मीडिया और शुभचिंतकों से शोक मनाने के दौरान निजता बनाए रखने का अनुरोध किया. बयान में कहा गया कि त्रिपाठी परिवार इस कठिन समय में सभी से प्रार्थनाओं और यादों में अपनी माता को याद रखने की अपील करता है.

माता का पंकज त्रिपाठी पर गहरा प्रभाव
पंकज त्रिपाठी अक्सर अपने गांव, माता-पिता और सादगी भरे बचपन की बातें साझा करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि मां के संस्कारों ने उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को आकार दिया. हेमवती देवी के मूल्य और शिक्षाएं पंकज के चरित्र और अभिनय में स्पष्ट रूप से झलकती हैं, और उनका यह प्रभाव उनके लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा.

calender
02 November 2025, 11:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag