2025 के स्टारकिड्स: किसी ने मचाया धमाल, तो किसी का डेब्यू पड़ा फीका, जानिए किसने जीता दर्शकों का दिल
2025 में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की, लव स्टोरी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक. कुछ ने शानदार एक्टिंग से दिल जीत लिया, कुछ को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला, तो कुछ ने डायरेक्शन में कमाल दिखाया.

मुंबई: साल 2025 बॉलीवुड के लिए स्टारकिड्स का साल साबित हुआ. नेपोटिज्म पर जारी बहस के बीच कई फिल्मी परिवारों से आने वाले नए चेहरों ने इंडस्ट्री में कदम रखा. कुछ स्टारकिड्स ने अपने टैलेंट, मेहनत और परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया, तो वहीं कुछ बड़े नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे.
आर्यन खान से लेकर शनाया कपूर, अहान पांडे और सारा अर्जुन तक 2025 में डेब्यू करने वाले स्टारकिड्स की लिस्ट काफी लंबी रही. किसी ने निर्देशन में कमाल दिखाया तो किसी ने एक्टिंग से सुर्खियां बटोरीं. तो आइए जानते हैं 2025 में डेब्यू करने वाले स्टारकिड्स के बारे में.
आर्यन खान: निर्देशन से रचा इतिहास
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ने एक्टिंग नहीं, बल्कि निर्देशन को अपना डेब्यू प्लेटफॉर्म चुना. उनकी पहली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को रिलीज हुई. आर्यन ने इस सीरीज को लिखा, सह-निर्मित किया और निर्देशन भी किया.
बॉलीवुड की चमक-दमक और अंदरूनी सच्चाइयों पर आधारित यह सीरीज साल की सबसे चर्चित डेब्यू बनी. ग्लोबल ट्रेंड करने के साथ-साथ इसे क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिली.
अहान पांडे: रोमांटिक हीरो बनकर छाए
अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में एंट्री की. फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही. अहान की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा और वह रातोंरात स्टार बन गए. उनका डेब्यू पूरी तरह ब्लॉकबस्टर रहा.
राशा थडानी: दमदार डांस
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया. 17 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में राशा की एक्टिंग और खासतौर पर गाने ‘उई अम्मा’ में उनकी डांसिंग को पसंद किया गया. हालांकि, सराहना के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी.
अमान देवगन: पहली फिल्म से नहीं बना असर
अजय देवगन के भांजे अमान देवगन ने भी फिल्म ‘आजाद’ से ही बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म में अजय देवगन का सपोर्टिंग रोल था. अमान की एक्टिंग को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और कमजोर प्रदर्शन के चलते फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही.
शनाया कपूर: डेब्यू रहा फीका
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू किया. 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में शनाया की परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और शनाया का डेब्यू चर्चा तो बटोर सका, लेकिन सफलता नहीं.
इब्राहिम अली खान: OTT पर नहीं चला जादू
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया. उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं. रोमांटिक कॉमेडी होने के बावजूद फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले और यह फ्लॉप साबित हुई.
सारा अर्जुन: ब्लॉकबस्टर एंट्री
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बना चुकी सारा अर्जुन ने 2025 में लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया. एक्टर अर्जुन की बेटी सारा ने फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अपोजिट अभिनय किया. 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 480 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और सारा का डेब्यू ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.


