score Card

जब मनीषा कोइराला ने ऐश्वर्या राय पर लगाया बड़ा इल्जाम, फूट-फूट कर रोई थीं मिस वर्ल्ड

90 के दशक में बॉलीवुड की बड़ी हिरोइनों के बीच मुकाबला जबरदस्त था, लेकिन जब मनीषा कोइराला ने ऐश्वर्या राय पर अपने ब्रेकअप का ठीकरा फोड़ा तो हंगामा मच गया. इस विवाद में एक नाम और था—राजीव मूलचंदानी का जिनकी वजह से दोनों अभिनेत्रियों के बीच जबरदस्त तनातनी हो गई. लेकिन जब ऐश्वर्या का नाम घसीटा गया तो वह इतनी दुखी हुईं कि फूट-फूटकर रोने लगीं आखिर क्या था पूरा मामला? क्यों लगा ऐश्वर्या पर इल्जाम? जानिए पूरी कहानी यहां ...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: 90 का दशक बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के साथ-साथ बड़े झगड़ों और कंट्रोवर्सी का भी दौर था. उस समय हिरोइनों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटीशन होता था और आए दिन उनके बीच किसी न किसी बात को लेकर तनातनी देखने को मिलती थी.

ऐसी ही एक बड़ी कंट्रोवर्सी उस समय सामने आई थी जब मनीषा कोइराला ने ऐश्वर्या राय पर अपने ब्रेकअप के लिए दोष मढ़ दिया था. इस विवाद में एक और शख्स था, जो उस समय इंडस्ट्री में चर्चा में था—मॉडल राजीव मूलचंदानी. इस पूरे मामले पर जब ऐश्वर्या का नाम घसीटा गया तो वह इतना दुखी हुईं कि फूट-फूटकर रोने लगी थीं.

कहां से शुरू हुआ ये विवाद?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा कोइराला उस समय राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें एक 'लव लेटर' मिला, जिसे देखकर उन्होंने मान लिया कि यह पत्र ऐश्वर्या राय के लिए लिखा गया था. बस, फिर क्या था! यह अफवाह जंगल में आग की तरह फैली और खबरें आने लगीं कि ऐश्वर्या का राजीव के साथ अफेयर चल रहा है.  इस पूरे विवाद पर जब ऐश्वर्या से सवाल किया गया तो वह बेहद दुखी हो गईं. उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनका नाम इस मामले में क्यों घसीटा जा रहा है.

मैं मनीषा की बहुत बड़ी फैन थी - ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह मनीषा कोइराला की एक्टिंग की बड़ी फैन थीं. खासकर 1995 में आई फिल्म बॉम्बे में मनीषा के परफॉर्मेंस ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था. ऐश्वर्या इतनी खुश थीं कि उन्होंने मनीषा को बधाई देने के लिए एक गुलदस्ता भेजने की भी योजना बनाई थी.

लेकिन उसी दौरान, 1 अप्रैल को ऐश्वर्या को राजीव का फोन आया. उन्होंने बहुत उत्साह के साथ बताया कि मनीषा का परफॉर्मेंस कितना शानदार था. फिर राजीव ने अचानक हंसते हुए कहा, 'क्या तुमने सुना? मनीषा का कहना है कि उसे मेरे द्वारा लिखे गए प्रेम पत्र मिले हैं!' ऐश्वर्या को यह सुनकर बड़ा झटका लगा.

'मैं पागलों की तरह रोई' - ऐश्वर्या

इस अफवाह से ऐश्वर्या राय इतनी आहत हुईं कि वह अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाईं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया, 'अगर यह सब सच था, तो यह मामला जुलाई 1994 में ही क्यों नहीं सामने आया? अगर यही उनके ब्रेकअप की वजह थी, तो इसे सामने आने में पूरे नौ महीने क्यों लगे?' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस तरह की गॉसिप से बहुत परेशान हो गई थी. मैं पागलों की तरह रोई. यह सब मेरे लिए बहुत बड़ा शॉक था.'

'राजीव मेरा सिर्फ अच्छा दोस्त था'

ऐश्वर्या ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि राजीव सिर्फ उनके अच्छे दोस्त थे और इससे ज्यादा कुछ नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें यह अफवाह पता चली, तो उन्होंने तुरंत राजीव को फोन किया और पूछा, 'यह सब क्या बकवास है?' उन्होंने कहा, 'मैं किसी की लव स्टोरी में नहीं पड़ना चाहती थी. लेकिन दो महीने बाद, मनीषा और राजीव का ब्रेकअप हो गया. वैसे भी, मनीषा हर दो-तीन महीने में किसी नए इंसान के साथ जुड़ जाती थीं.'

विवाद के बाद क्या हुआ?

इस पूरे विवाद ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन ऐश्वर्या और मनीषा का रिश्ता कभी ठीक नहीं हो पाया. हालांकि दोनों ने बाद में अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया, लेकिन 90 के दशक का यह विवाद आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कंट्रोवर्सीज में गिना जाता है. तो यह थी एक समय की सबसे बड़ी बॉलीवुड गॉसिप, जिसने ऐश्वर्या राय को इतना दुखी कर दिया कि वह रोने लगीं. यह घटना हमें यह भी सिखाती है कि बिना पूरी सच्चाई जाने किसी के भी बारे में राय बनाना कितना खतरनाक हो सकता है!

calender
18 March 2025, 06:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag