'फिल्म में काम चाहिए, तो ये करना होगा', बिग बॉस फेम कशिश कपूर ने बताया काला सच
बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने अपने कास्टिंग काउच अनुभवों का खुलासा किया, जिसमें दिल्ली और मुंबई में मिले अनुचित प्रस्ताव शामिल थे. उन्होंने बताया कि एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें होटल में बुलाया, जबकि साउथ इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर ने सीधे समझौते की मांग की. वहीं, कशिश ने इन सभी ऑफर्स को ठुकराते हुए बताया कि वो केवल अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में आगे बढ़ेंगी.

फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे कई कड़वे सच और बड़े राज छिपे होते हैं, जिनका सामना इंडस्ट्री में आ रहे नए कलाकारों को करना पड़ता है. फिर चाहे वो फिल्मों की दुनिया में एंट्री करने आने वाले नए एक्टर्स हो या फिर टीवी शो के कलाकार. कई एक्टर्स अपने बुरे अनुभव को सबके सामने लाने की हिम्मत नहीं कर पाते, लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखते है. इसी कड़ी में बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने हालहीं में एक बड़ा खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने अपने कास्टिंग काउच अनुभवों के बारे में बताया और खुलासा किया कि किस तरह उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए अनुचित प्रस्ताव दिए गए.
उन्होंने बताया कि ये घटनाएं दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर हुई, जब वो अलग-अलग ऑडिशन के लिए पहुंची थी. उनके अनुसार, एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें होटल में बुलाया, जिससे उन्हें तुरंत शक हुआ. कशिश ने कहा कि अगर ऑडिशन लेना है तो अपने ऑफिस में लो, मैं बेवकूफ नहीं हूं. उनके इस बयान ने इंडस्ट्री के काले सच को एक बार फिर से उजागर कर दिया है.
दिल्ली में कास्टिंग काउच का सामना
कशिश कपूर ने बताया कि दिल्ली में एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर, जो कई बड़ी ब्रांड्स के लिए कास्टिंग कर चुका था, उन्होंने संपर्क किया. हालांकि, बातचीत के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि उसने मुझे होटल में बुलाया और बताया कि वो कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम कर चुका है.
जब कशिश ने पूछा कि लुक टेस्ट कहां होगा, तो डायरेक्टर ने पहले होटल लॉबी में मिलने की बात कही. लेकिन जब उन्होंने और सवाल किए, तो उसने स्वीकारा कि असल में लुक टेस्ट होटल के कमरे में होगा. कशिश को तुरंत समझ आ गया कि कुछ सही नहीं है और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया.
साउथ इंडियन इंडस्ट्री में भी हुआ ऐसा अनुभव
कशिश कपूर ने एक और घटना साझा की, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी थी. उन्होंने बताया कि वहां एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे सीधे तौर पर समझौता करने की मांग की. कशिश ने कहा कि वो बहुत ज्यादा साफ-साफ बोल रहे थे. उन्होंने मुझसे सीधे कहा कि अगर इस फिल्म में काम करना है, तो तुम्हें ये करना होगा. जिस पर कशिश ने बिना झिझक जवाब दिया- मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगी.
अपने सिद्धांतों से कभी नहीं किया समझौता
कशिश कपूर ने अपने सफर में कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और उन्होंने साफ कहा कि वो केवल टैलेंट के दम पर आगे बढ़ेंगी. उनका ये खुलासा इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लड़की होने के संघर्षो और कास्टिंग काउच की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है.