score Card

हिंदू परिवार में जन्मी, मुस्लिम अभिनेता से शादी, लेकिन एक्ट्रेस का ईसाई धर्म से खास रिश्ता

करीना कपूर का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने एक मुस्लिम अभिनेता से शादी की, लेकिन ईसाई धर्म का भी उनके जीवन पर उतना ही प्रभाव रहा है. इसका सम्बन्ध ईसाई धर्म से भी है. आख़िर कैसे? आइये पता करें.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनकी निजी ज़िंदगी हमेशा उनकी फिल्मों से ज़्यादा चर्चा में रहती है. प्रशंसक भी उनके जीवन के बारे में जानने को उत्सुक हैं. इनमें से एक हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान. करीना का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनकी शादी दूसरे धर्म में हुई थी. कपूर खानदान की लाडली कपूर ने तलाकशुदा मुस्लिम अभिनेता सैफ अली खान से शादी की. शादी के बाद अभिनेत्री ने भी मुस्लिम धर्म अपना लिया. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि करीना ईसाई धर्म से भी जुड़ी हुई हैं. यह खुलासा उनकी एक करीबी महिला ने किया.

करीना का ईसाई धर्म से क्या संबंध है? आपने इसके बारे में अवश्य सोचा होगा. करीना की मां और अभिनेत्री की दादी ब्रिटिश ईसाई हैं. इसलिए करीना का भी इस धर्म के प्रति विशेष आकर्षण है.

करीना के जीवन में ईसाई धर्म मां के कारण आया

बबीता अपने समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं. उन्होंने राज कपूर के सबसे बड़े बेटे और अभिनेता रणधीर कपूर से शादी की. रणधीर एक पंजाबी हिंदू परिवार से थे. हालाँकि, बबीता ने शादी के बाद भी ईसाई धर्म का पालन किया. शादी के बाद दोनों दो बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के माता-पिता बने. हिंदू परिवार में जन्म लेने और मुस्लिम अभिनेता से शादी करने के अलावा, करीना के जीवन में ईसाई धर्म का भी विशेष स्थान रहा. करीना के इस धर्म से जुड़ाव का खुलासा ललिता डी सिल्वा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. ललिता डी सिल्वा करीना की नैनी हैं जो उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान की देखभाल करती हैं.

करीना कपूर भी ईसाई धर्म में विश्वास रखती हैं

ललिता ने करीना के बारे में कहा था, "करीना कपूर भी ईसाई धर्म को बहुत मानती हैं, लेकिन वो मुझसे कहती थीं, 'अगर तुम्हें भजन बजाना पसंद है, तो भजन बजाओ'. मैं उनके (तैमर और जेह) लिए भजन गाती थी. तब करीना कहती थीं कि पंजाबी भजन, एक ओंकार, यही वो गाती हैं, तो वो वही बजाती थीं. क्योंकि वो जानती हैं कि बच्चों के आस-पास सकारात्मकता का होना ज़रूरी है. ठीक है, वो आपकी पसंद है... लेकिन अगर आप बच्चों को शुरू से ही सकारात्मक भावनाओं का प्रभाव देते हैं, तो वो सकारात्मकता अपने आप ही उनके पास आ जाती है." इस तरह करीना के जीवन में ईसाई धर्म का भी उतना ही महत्वपूर्ण स्थान है.

calender
14 May 2025, 02:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag