score Card

78वां कान फिल्म फेस्टिवल: भारतीय सिनेमा का ग्लोबल जलवा, फ्रेंच रिवेरा पर ग्लैमर और प्रतिभा का भव्य मेला

78वें कान फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा ने फ्रेंच रिवेरा की खूबसूरती के बीच अपनी चमक बिखेरी है. अनुपम खेर, शेखर कपूर जैसे दिग्गजों के साथ, भारत पैवेलियन की शुरुआत और जैकलीन फर्नांडीज की खास पहचान इस महोत्सव को यादगार बना रही है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Bollywood News: 78वां कान फिल्म महोत्सव फ्रेंच रिवेरा में शानदार तरीके से चल रहा है और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने यहां अपनी खास पहचान बनाई है. भारत पैवेलियन के भव्य उद्घाटन से लेकर रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सितारों के आकर्षक प्रदर्शन तक, हर पल भारतीय सिनेमा की चमक को दर्शाता है. इस बार के महोत्सव में भारतीय फिल्मों और कलाकारों की मौजूदगी ने देश की सिनेमा की प्रगति और विविधता को पूरी दुनिया के सामने रखा है.

भारत पैवेलियन का भव्य उद्घाटन

गुरुवार को भारत पैवेलियन का उद्घाटन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म निर्माता शेखर कपूर की मौजूदगी में हुआ. यह आयोजन भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जहां "होमबाउंड" और "तन्वी: द ग्रेट" जैसी चर्चित फिल्मों का प्रीमियर भी होने जा रहा है. भारत पैवेलियन भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास और नई प्रतिभाओं को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने का एक अहम मंच बन गया है.

जैकलीन फर्नांडीज की खास पहचान

कान्स में भारत की तरफ से जैकलीन फर्नांडीज ने भी खास पहचान बनाई है. रेड सी फिल्म फेस्टिवल की "सिनेमा में महिलाएं" पहल के तहत उन्हें सम्मानित किया गया. यह सम्मान भारतीय महिला कलाकारों की बढ़ती भूमिका और योगदान को दर्शाता है. रेड कार्पेट पर जैकलीन का मेटालिक सिल्वर चेन के साथ सफेद शर्ट ड्रेस में स्टाइलिश लुक, उनके आत्मविश्वास और ग्लैमर को बयां करता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सम्मान के प्रति अपनी खुशी भी व्यक्त की.

नितांशी का सांस्कृतिक संवाद

भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग को श्रद्धांजलि देते हुए नितांशी ने गुलाबी- सफेद लहंगा-साड़ी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मोतियों से सजे उनके बाल और दिग्गज अभिनेत्रियों की तस्वीरों से सजी उनकी फ्रेमिंग ने भारतीय सिनेमा की विरासत को बखूबी उजागर किया. यह लुक भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता के संगम का प्रतीक बना.

आलिया भट्ट की वापसी का इंतजार

हालांकि आलिया भट्ट कान्स 2025 के उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचीं, लेकिन उनके फैन्स को राहत की खबर है कि वह लव एंड वॉर की शूटिंग खत्म कर महोत्सव के समापन समारोह में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी. उनकी उपस्थिति महोत्सव में भारतीय सिनेमा के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता को और बढ़ाएगी.

भारतीय सिनेमा की नई उड़ान

78वां कान फिल्म महोत्सव भारतीय सिनेमा के लिए सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक वैश्विक मंच है जहां देश की प्रतिभा और सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा मौका मिलता है. इस महोत्सव में भारतीय कलाकारों और फिल्मों की सक्रिय भागीदारी देश के सिनेमा की नई ऊंचाइयों का प्रमाण है. आगे भी यह सिलसिला ऐसे ही चलना चाहिए ताकि भारतीय सिनेमा का जादू विश्व भर में बिखरता रहे.

calender
16 May 2025, 09:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag