score Card

सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मंदी, 'केसरी 2' और 'जाट' की कमाई में भारी गिरावट

सोमवार का बॉक्स ऑफिस टेस्ट कई फिल्मों के लिए कड़वा साबित हुआ. जहां 'केसरी 2' और 'ओडेला 2' जैसी फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही, वहीं 'जाट' और 'गुड बैड अग्ली' जैसी फिल्मों ने कम से कम टिके रहने का प्रदर्शन किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोमवार का दिन फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा. 'केसरी: चैप्टर 2', 'जाट', 'गुड बैड अग्ली' और 'ओडेला 2' जैसी फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई. जहां 'केसरी 2' रविवार को थोड़ा उछलती नजर आई थी, वहीं सोमवार को फिल्म की रफ्तार थम गई. दूसरी ओर सनी देओल की 'जाट' ने धीमी शुरुआत के बावजूद वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

एक तरफ दर्शक इन फिल्मों को लेकर बंटे नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखा कि इन फिल्मों की पकड़ धीरे-धीरे कमजोर हो रही है. आइए जानते हैं किस फिल्म ने सोमवार को कितनी कमाई की.

'केसरी: चैप्टर 2' सोमवार को फेल

अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2', जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ₹7.75 करोड़ की ओपनिंग की थी. शनिवार को ₹9.50 करोड़ और रविवार को ₹12 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म में उछाल देखा गया, लेकिन सोमवार को इसमें तेज गिरावट आई और फिल्म ने केवल ₹4.50 करोड़ का बिजनेस किया. चार दिनों में कुल कलेक्शन अब ₹34 करोड़ हो चुका है.

सनी देओल की 'जाट' धीमी लेकिन मजबूत

सनी देओल की फिल्म 'जाट' भले ही सोमवार को केवल ₹2 करोड़ ही कमा पाई हो, लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई थी. भारत में अब तक फिल्म ₹76.40 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड इसकी कुल कमाई ₹100 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है.

'गुड बैड अग्ली' की कमाई स्थिर

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने सोमवार को ₹2 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म की रविवार की कमाई भी औसत रही. हालांकि, अब तक फिल्म ₹139.70 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.

'ओडेला 2' की हालत खराब

तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फिसलती नजर आ रही है. फिल्म की ओपनिंग ही कमजोर थी और अब तक इसमें सुधार के कोई संकेत नहीं मिले हैं. सोमवार को फिल्म ने सिर्फ ₹38 लाख की कमाई की, जिससे अब तक इसका कुल कलेक्शन ₹3.78 करोड़ ही हो पाया है. यदि यही रफ्तार रही, तो यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर हो सकती है.

calender
22 April 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag