score Card

UPSC Topper: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं यूपीएससी टॉपर, जानिए उनकी सफलता की कहानी

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम घोषित हो गया है.र इस बार टॉप रैंक हासिल की है उत्तर प्रदेश की शक्ति दुबे ने. प्रयागराज की रहने वाली शक्ति ने देशभर के लाखों अभ्यर्थियों को पीछे छोड़ते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UPSC Topper Shakti Dubey: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा हो चुकी है और इस बार पूरे देश का गौरव बनी हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे. उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कोई भी सपना हकीकत बन सकता है.

शक्ति दुबे ने देशभर के लाखों उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए UPSC सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है. रिजल्ट आने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.

प्रयागराज से शुरू हुआ सफर

शक्ति दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ है और वहीं उनका और पालन-पोषण भी हुआ है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई इसी शहर में पूरी की. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का रुख किया, जहां से उन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की.

विज्ञान से प्रशासन तक का सफर

बीएससी के बाद शक्ति ने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में दाखिला लिया और साल 2016 में यह डिग्री पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना आकार लेने लगा था. उन्होंने वर्ष 2018 से इसी लक्ष्य को लेकर UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

विकल्प चुना राजनीतिक विज्ञान

साइंस बैकग्राउंड से होने के बावजूद शक्ति दुबे ने UPSC की परीक्षा के लिए राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations) जैसे विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना. उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि विषय की जटिलता नहीं, बल्कि आपके समर्पण और रणनीति से सफलता सुनिश्चित होती है.

calender
22 April 2025, 04:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag