score Card

'कॉमेडी मेरी खासियत नहीं' – रणवीर इलाहाबादिया के भद्दी टिप्पणी पर बवाल, माफी मांगकर भी नहीं थम रहा हंगामा!

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के एक भद्दे सवाल पर सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. मामला इतना बढ़ा कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज हो गईं और कई बड़े नेताओं ने भी नाराजगी जताई. विवाद के बाद रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा कि "कॉमेडी मेरी खासियत नहीं" और आगे से जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाने का वादा किया. लेकिन सवाल ये है—क्या लोग उनकी माफी को स्वीकार करेंगे या ये विवाद और बढ़ेगा? जानिए पूरी खबर...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने एक बयान के कारण विवादों में आ गए. इंडियाज गॉट लैटेंट शो में उनकी एक भद्दी टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. विवाद बढ़ता देख रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा, "कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैंने जो कहा वह न तो सही था और न ही मजेदार."

सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद मांगी माफी

31 वर्षीय पॉडकास्टर ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे इंडियाज गॉट लेटेंट पर जो कहा, वह नहीं कहना चाहिए था. मुझे खेद है." वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी टिप्पणी अनुचित थी और वह इस पर कोई सफाई या बहाना नहीं देंगे.

रणवीर ने यह भी कहा कि उनसे कई लोगों ने सवाल किया कि क्या वह अपने मंच का इसी तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया. उन्होंने कहा, "मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं, मेरी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर पड़ी थी और यह मेरी गलती थी."

परिवार का सम्मान जरूरी, आगे से करूंगा बेहतर – रणवीर

रणवीर इलाहाबादिया ने माना कि उनके पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं और एक जिम्मेदार क्रिएटर के रूप में उन्हें अपनी सीमाओं का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले. परिवार मेरे लिए सबसे अहम चीज है और मैं इसका अनादर कभी नहीं कर सकता."

उन्होंने यह भी कहा कि इस अनुभव से उन्होंने सीखा है कि अपने मंच का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. रणवीर ने वादा किया कि वह आगे से अपनी बातों को लेकर और सतर्क रहेंगे.

रणवीर की टिप्पणी से नाराज लोग, दर्ज हुई पुलिस शिकायतें

रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो में एक प्रतियोगी से बेहद आपत्तिजनक सवाल किया था. उन्होंने पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" यह सवाल सुनते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई यूजर्स ने इसे "गंदी मानसिकता" करार दिया और उनकी आलोचना शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज करवाई गईं.

राजनीति में भी उठा मामला, सीएम फडणवीस ने जताई नाराजगी

रणवीर के बयान पर राजनीति भी गरमा गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर नाराजगी जताई और कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी दी गई है. यह बेहद अश्लील था और पूरी तरह गलत था. हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन जब यह दूसरों की स्वतंत्रता पर असर डालने लगे तो कार्रवाई जरूरी हो जाती है."

रणवीर इलाहाबादिया के फॉलोअर्स की बड़ी संख्या

रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन और यूट्यूब पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. ऐसे में उनकी कही गई बातों का असर लाखों लोगों पर पड़ता है. यही कारण है कि उनकी एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर इतना विवाद खड़ा हो गया.

विवाद बना सबक, रणवीर ने मांगी माफी

इस पूरे विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए एक बड़ा सबक है और वह आगे से अपनी जिम्मेदारी को समझकर कंटेंट बनाएंगे. हालांकि, अब देखना यह होगा कि इस माफी के बाद विवाद शांत होता है या यह मामला और आगे बढ़ता है.

calender
10 February 2025, 05:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag