score Card

'मेरा घर तोड़ने की साजिश'... सुनीता आहूजा ने पहले ब्लॉग में बयां किया मुश्किल साल का दर्द

सुनीता आहूजा नेब्लॉगिंग की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करते हुए, अपने पहले यूट्यूब वीडियो में उन्होंने मां महाकाली और काल भैरव मंदिर की यात्रा, गोविंदा संग रिश्ते और बीते साल के संघर्षों को बेबाकी से साझा किया. मजेदार किस्से, भावुक पल और अलौकिक अनुभवों ने सभी का दिल जीता.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. अपने पहले यूट्यूब वीडियो में उन्होंने न सिर्फ धार्मिक यात्रा का अनुभव साझा किया, बल्कि अपनी निजी जिंदगी, रिश्तों और बीते साल के संघर्षों पर भी खुलकर बात की. करीब 20 मिनट लंबे इस वीडियो में सुनीता मुंबई से चंडीगढ़ तक का सफर तय कर मां महाकाली और काल भैरव मंदिर के दर्शन करती नजर आईं. वीडियो के शुरुआती पलों से ही सुनीता का अंदाज साफ कर देता है कि वह बेबाकी से अपनी बात कहने वाली हैं. खुद को इंटरनेट क्वीन कहने वाली सुनीता ने यहां गोविंदा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कई चुटीले और भावुक बयान दिए. 

बीते साल को बताया मुश्किल भरा

यात्रा के दौरान सुनीता ने कहा कि पता नहीं कितने लोगों ने मेरे बारे में, मेरे परिवार के बारे में क्या-क्या कहा है. उन्होंने फ्लाइट में ₹500 में पोहा खरीदने पर मजाकिया अंदाज में कहा कि इतने में तो वह घर से 5 किलो पोहा खरीद सकती थीं. होटल पहुंचकर उन्होंने अपने बेटे मुकेश से परिचय कराया, जो 14 साल की उम्र से उनके साथ हैं.

गोविंदा का पहला तोहफा और तारीफ

सुनीता ने बताया कि गोविंदा का दिया पहला तोहफा मैसूर की एक साड़ी थी, जिसे उन्होंने आज तक संभालकर रखा है. स्टाफ ने जब पूछा कि गोविंदा उनकी तारीफ कैसे करते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आरे सोना, कितनी अच्छी लगती है तू. महालक्ष्मी लगती हो, मेरा बेटा.

मां महाकाली के सामने भावुक हुईं

महाकाली मंदिर पहुंचने के लिए पहली बार मोटरसाइकिल पर सवारी करते हुए सुनीता ने अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण याद साझा की. उन्होंने रोते हुए कहा कि जब मैं गोविंदा से मिली, तो मैंने प्रार्थना की कि मेरी उनसे शादी हो जाए और मेरी जिंदगी अच्छे से गुजर जाए. कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे, जो भी मेरा दिल दुखायेगा, ये मां काली सबके गले काट कर रख देगी.

अलौकिक अनुभव का दावा

मंदिर में सुनीता ने दावा किया कि किसी ने उन्हें पीछे से धक्का दिया, जिसे उन्होंने रहस्यमय शक्ति का असर बताया. उन्होंने प्रार्थना की कि ऐसा करने वाले को भी वैसा ही अनुभव हो. इसके बाद उन्होंने एक शराब की दुकान से बोतलें खरीदीं और बताया कि अगली बार मंदिर में चढ़ाने के लिए ले जा रही हैं. सात ही काल भैरव मंदिर में सुनीता ने लोगों से कुत्तों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की, क्योंकि वे भगवान के वाहन हैं. यहां उन्होंने अपने बेटे मुकेश के साथ मजेदार पल बिताए और मस्तीभरी नोकझोंक के साथ वीडियो खत्म किया.

calender
16 August 2025, 08:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag