score Card

Netflix पर क्राइम पेट्रोल की शुरुआत: क्या अब ‘तारक मेहता’ भी होगा नेटफ्लिक्स का हिस्सा?

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी प्लेटफॉर्म पर ‘क्राइम पेट्रोल’ की शुरुआत कर दी है, जो अब हर सोमवार को नया एपिसोड लेकर आएगा. इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी है. कुछ दर्शक खुश हैं, तो कुछ इस फैसले से हैरान भी हैं. क्या नेटफ्लिक्स पर पुराने भारतीय शो का नया ट्रेंड शुरू होने वाला है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Crime Patrol Debuts on Netflix: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 2003 में पहली बार प्रसारित हुआ ‘क्राइम पेट्रोल’ अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध होगा. मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रियल क्राइम एंथोलॉजी सीरीज़ ने भारतीय दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है, और अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर इसके डेब्यू के साथ, दर्शकों को यह शो अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा.

टीज़र ने दिलाई उत्सुकता, हर सोमवार होगा नया एपिसोड

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस घोषणा के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक टीज़र पोस्ट किया. इसमें शहर को लाल रंग में दिखाते हुए यह बताया गया कि ‘क्राइम पेट्रोल’ अब हर सोमवार को नेटफ्लिक्स पर नया एपिसोड लेकर आएगा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "अब शहर के हर अपराध पर होगा कानून का नियंत्रण," साथ ही इमोजी के जरिए महिला पुलिस अधिकारी और मुट्ठी भर कानून के कंट्रोल का संकेत भी दिया गया.

प्रशंसकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, कुछ तो हैरान

नेटफ्लिक्स पर ‘क्राइम पेट्रोल’ के डेब्यू पर कुछ फैंस काफी उत्साहित हैं, जबकि कुछ को यह फैसला चौंकाने वाला लग रहा है. एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "CID के बाद, नेटफ्लिक्स ने GTA 6 से पहले क्राइम पेट्रोल खरीदा है." वहीं, कुछ अन्य फैंस ने इस फैसले पर हैरानी जताई. एक व्यक्ति ने लिखा, "CID तक तो ठीक था, लेकिन क्राइम पेट्रोल? क्यों?" जबकि कुछ यूजर्स का कहना था कि “इस गति से, तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी नेटफ्लिक्स पर होगा.”

नेटफ्लिक्स के इस कदम पर कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी. एक ने लिखा, "नेटफ्लिक्स डेली सोप बनता जा रहा है," तो वहीं एक और यूजर ने कहा, "जब सब लाही रहे हो तो आहट भी ले आओ." हालांकि, कुछ प्रशंसकों ने इस बदलाव को अच्छी बात माना और इसे सबसे बेहतरीन निर्णय बताया. एक फैन ने तो यह भी कहा, "अब तक की सबसे अच्छी बात!"

क्या बदल रहा है ‘क्राइम पेट्रोल’ में?

‘क्राइम पेट्रोल’ के बारे में बात करें तो यह शो मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 2003 में पहली बार प्रसारित हुआ था. अब तक इसका आठवां सीज़न भी प्रसारित हो चुका है, और 2024 में इसका नया सीज़न आने की संभावना जताई गई है. अनूप सोनी इस शो के होस्ट के रूप में वापस लौटे थे, और अब भी यह सीरीज़ दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है.

नेटफ्लिक्स पर ‘क्राइम पेट्रोल’ की सफलता से क्या मिलेगा?

नेटफ्लिक्स पर क्राइम पेट्रोल के आने के बाद अब यह देखना होगा कि इसे किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है. क्या यह शो नेटफ्लिक्स पर एक नई पहचान बना पाएगा, या फिर भारतीय दर्शक इसे अपने पारंपरिक चैनल्स पर ही देखना पसंद करेंगे?

साथ ही, सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा भी छिड़ गई है कि क्या अगले समय में अन्य पुराने शो जैसे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी नेटफ्लिक्स पर आएंगे. फिलहाल, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन नेटफ्लिक्स का यह कदम दर्शकों को पुराने पसंदीदा शो को नए तरीके से देखने का मौका जरूर देगा.

calender
17 March 2025, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag