score Card

8 घंटे की मांग पर दीपिका ने छोड़ी दो बड़ी फिल्में, इंटरनेट पर मिला समर्थन

दीपिका पादुकोण ने आठ घंटे की शिफ्ट की मांग पूरी न होने पर स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी सीक्वल छोड़ीं. उन्होंने कहा कि वह अपनी लड़ाई चुपचाप और गरिमा से लड़ती हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड में इस समय सबसे बड़ी चर्चा काम के घंटों को लेकर है. इसकी शुरुआत तब हुई जब दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट और नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी सीक्वल छोड़ दी. कहा गया कि उन्होंने दोनों फिल्में इस वजह से छोड़ीं क्योंकि उनकी आठ घंटे की शिफ्ट की मांग पूरी नहीं की गई.

पहली बार दीपिका की प्रतिक्रिया

लंबे समय तक चुप रहने के बाद दीपिका ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बातचीत में कहा कि वह हमेशा अपनी लड़ाई चुपचाप लड़ती हैं. उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का हिस्सा रहा है, चाहे मुद्दा पेमेंट का हो या काम के घंटे का. दीपिका ने कहा कि वह गरिमा के साथ अपने लिए खड़ी होती हैं और यही उनका तरीका है.

नई मां होने के बाद बदलती प्राथमिकताएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद दीपिका ने सेट पर सीमित समय तक काम करने की शर्त रखी थी. उन्होंने निर्माताओं से केवल आठ घंटे काम करने की मांग की थी, जिसे नकार दिया गया. इसी कारण उन्होंने दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली.

पुरुष सितारों का उदाहरण

दीपिका ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि कई बड़े पुरुष अभिनेता सालों से आठ घंटे ही काम करते आ रहे हैं. कुछ तो सोमवार से शुक्रवार तक ही काम करते हैं और सप्ताहांत पूरी तरह परिवार को देते हैं. लेकिन जब एक महिला वही शर्त रखती है, तो इसे विवाद बना दिया जाता है.

इंटरनेट पर समर्थन

सोशल मीडिया पर दीपिका को जबरदस्त समर्थन मिला. यूज़र्स ने लिखा कि पुरुष सुपरस्टार्स के देर से आने या सीमित समय तक काम करने पर कभी सवाल नहीं उठे, लेकिन महिलाओं की मांग को अक्सर नकारात्मक तरीके से दिखाया जाता है. कई यूज़र्स ने इसे इंडस्ट्री में लैंगिक भेदभाव से जोड़ा.

पुरानी मिसालें भी सामने आईं

चर्चाओं में वहीदा रहमान जैसी वरिष्ठ अभिनेत्रियों का ज़िक्र भी किया गया, जिन्होंने पहले ही बता दिया था कि राज कपूर जैसे बड़े स्टार लंबे समय तक सेट पर रहते थे. इसी तरह गोविंदा और राजेश खन्ना जैसे कलाकार भी काम के अनुशासन पर सवालों में रहे. लोगों का मानना है कि दीपिका की बात बिल्कुल जायज़ है, क्योंकि वह नई मां हैं और उन्हें परिवार व काम में संतुलन की ज़रूरत है.

आगे की फिल्में

हालांकि इन विवादों के बीच दीपिका का करियर रुका नहीं है. वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में दिखाई देंगी. इसके अलावा, एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 में भी उनका अहम किरदार होगा.

calender
10 October 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag