दिल्ली कॉन्सर्ट विवाद: वायरल वीडियो पर घिरे हनी सिंह, आपत्तिजनक बयान को लेकर मांगी माफी

दिल्ली के एक कॉन्सर्ट में दिए कथित आपत्तिजनक बयान पर विवाद बढ़ने के बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने सार्वजनिक माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो को अधूरा बताया और भविष्य में अधिक जिम्मेदारी से बोलने का वादा किया.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए बयान को लेकर उठे विवाद के बाद मशहूर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यो यो हनी सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर यौन रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आने के बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. बढ़ते विरोध और प्रतिक्रियाओं के बीच हनी सिंह ने खुद सामने आकर अपनी बात रखी और गलती स्वीकार की.

हनी सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा कि उनके शब्दों से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे वह दिल से माफी मांगते हैं. उन्होंने माना कि मंच से कही गई बातों में मर्यादा की सीमा पार हो सकती है. उन्होंने कहा, "अगर मेरी भाषा या बातों से किसी को बुरा लगा है, तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं. मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था. मैं भी इंसान हूं और मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं. आगे से मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो."

वायरल क्लिप को बताया अधूरा

अपने बचाव में हनी सिंह ने यह भी कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह पूरी बातचीत का एक छोटा और एडिट किया हुआ हिस्सा है. उनके मुताबिक, वीडियो में संदर्भ को सही तरीके से नहीं दिखाया गया. उन्होंने बताया कि वह नानकू और करुण के एक शो में बतौर मेहमान पहुंचे थे और वहां मौजूद दर्शकों में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे. उनका उद्देश्य युवाओं तक सुरक्षित यौन संबंध को लेकर एक संदेश पहुंचाना था.

हनी सिंह ने कहा कि शो से कुछ दिन पहले उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञों और यौन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बातचीत की थी. इन विशेषज्ञों ने उन्हें युवाओं में असुरक्षित यौन संबंधों के कारण बढ़ रही बीमारियों के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, "जब मैंने शो में जनरेशन जेड के दर्शकों को देखा, तो सोचा कि उनकी भाषा में उन्हें एक जरूरी संदेश दूं- कि सुरक्षित रहें और कंडोम का इस्तेमाल करें. लेकिन जिस भाषा का मैंने इस्तेमाल किया, उसे कुछ लोगों ने गलत तरीके से लिया."

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर विरोध

दिल्ली के इस कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. वीडियो में हनी सिंह को कड़ाके की ठंड के बीच मंच से दर्शकों को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया. हालांकि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने इसे अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना बताया.

अपने बयान के अंत में हनी सिंह ने साफ कहा कि वह आगे से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बोलेंगे। उन्होंने कहा, "मैं अब इस बात पर ज्यादा ध्यान दूंगा कि क्या बोल रहा हूं, कैसे बोल रहा हूं और किस मंच पर बोल रहा हूं. मुझे यह भी समझ में आया है कि शब्दों को गलत संदर्भ में भी लिया जा सकता है."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag