'7 दिन में 5 करोड़ जमा करो, वरना...', सलमान खान के बाद अब बिश्नोई गैंग सिंगर बी प्राक के पीछे पड़ा

पंजाबी और बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर बी प्राक को अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खौफनाक धमकी मिली है. फोन कॉल और वॉयस मैसेज के जरिए उन्हें जान से मारने की चेतावनी दी गई और 10 करोड़ रुपये की भारी मांग की गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गायक बी प्राक को लेकर एक गंभीर और डराने वाली खबर सामने आई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, साथ ही 10 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है. 

मामले की गंभीरता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके परिचित पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए पहुंचाई गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए हर एंगल से छानबीन की जा रही है.

किसके के पास आया था पहला कॉल

मिली जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को दिलनूर के मोबाइल पर दो बार कॉल आई, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. इसके बाद 6 जनवरी को एक विदेशी नंबर से फिर कॉल किया गया. जब दिलनूर ने फोन उठाया तो बातचीत संदिग्ध लगी और उन्होंने तुरंत कॉल काट दी.

वॉयस मैसेज में दी गई खुली धमकी

कॉल काटे जाने के बाद दिलनूर को एक वॉयस मैसेज भेजा गया. इस मैसेज में कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने का दावा किया. मैसेज में साफ कहा गया कि बी प्राक को बता दो कि दस करोड़ रुपये चाहिए. एक हफ्ते का समय है. यह कोई मजाक नहीं है और अगर पैसे नहीं मिले तो अंजाम बुरा होगा.

कहां से दी गई धमकी?

जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला शख्स विदेश में बैठा हुआ है. कॉल और वॉयस मैसेज दोनों ही विदेशी नंबरों से किए गए हैं. इससे पहले भी कई मामलों में गैंगस्टर इसी तरह विदेश से धमकियां देते पाए गए हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कॉल किस देश से और किस नेटवर्क के जरिए की गई.

मोहाली पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

वॉयस मैसेज मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही मोहाली के एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साइबर टीम कॉल डिटेल्स और वॉयस रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि धमकी देने वाले की पहचान पुख्ता की जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag