लंबे बाल, लहू-लुहान चेहरे और घातक अंदाज... रणवीर सिंहो के बर्थडे पर ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक OUT
बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वो लंबे बाल, खून से सना चेहरा और जलती सिगरेट के साथ बेहद घातक अवतार में नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड के एनर्जेटिक सुपरस्टार रणवीर सिंह का फिल्म 'धुरंधर' से पहला लुक अब सामने आ गया है और इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. रणवीर ने अपने 40वें जन्मदिन (6 जुलाई 2025) के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया, जिसमें वो बेहद डरावने और शक्तिशाली अवतार में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, हरी आंखें और खून से सना चेहरा... रणवीर इस बार पूरी तरह ‘घायल’ नहीं बल्कि ‘घातक’ अवतार में लौटे हैं.
‘उरी’ फेम डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और प्रभास की फिल्म 'The Raja Saab' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.
'धुरंधर' के फर्स्ट लुक में रणवीर का 'Inferno' अवतार
रणवीर सिंह ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, "एक नरक उठेगा. अज्ञात लोगों की सच्ची कहानी को उजागर करें. 5 दिसंबर 2025 को धुरंधर." इस लाइन के साथ रणवीर ने अपने किरदार की गहराई और तीव्रता का अंदाजा दे दिया है. वीडियो में वह सिगरेट जलाते हुए और खून से सने हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में गूंजता डायलॉग और दमदार म्यूजिक इस लुक को और भी रौंगटे खड़े कर देने वाला बना देता है.
जबरदस्त स्टारकास्ट से सजी है 'धुरंधर'
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे शानदार अभिनेता हैं. यह सभी कलाकार फिल्म में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं. यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
रणवीर बनाम प्रभास
फिल्म धुरंधर की रिलीज डेट 5 दिसंबर 2025 घोषित की गई है. यही तारीख प्रभास की फिल्म 'The Raja Saab' के रिलीज की भी है. ऐसे में इन दोनों बड़े सितारों की फिल्में एक ही दिन टकराएंगी. दोनों फिल्मों की टक्कर देखने लायक होगी.
क्या 'धुरंधर' बनेगी रणवीर सिंह का कमबैक मास्टरस्ट्रोक?
रणवीर सिंह की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में 'धुरंधर' उनके लिए एक बड़ी वापसी का जरिया बन सकती है. एनर्जी, एक्शन और इंटेंस किरदार में रणवीर का यह अंदाज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने की पूरी ताकत रखता है.
'द अननोन मेन' की अनसुनी कहानी
फिल्म की टैगलाइन अज्ञात पुरुषों की सच्ची कहानी को उजागर करें दर्शाती है कि यह फिल्म देश के उन नायकों की कहानी है जिनकी वीरता इतिहास में अनकही रह गई. आदित्य धर की लेखनी और निर्देशन इस कहानी को पर्दे पर असाधारण तरीके से पेश करने का वादा करती है.


