score Card

दिदिया के देवरा... हनी सिंह ने भोजपुरी ट्विस्ट से मचाया तहलका, वायरल हो रहा 'मैनिएक' सॉन्ग

Honey Singh Maniac Song viral: हनी सिंह का नया गाना 'मैनिएक' (Maniac) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने में भोजपुरी तड़का देखने को मिल रहा है. जिसे ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है. खासकर, "दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…"लाइन वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है और फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Honey Singh Maniac Song: हनी सिंह एक बार फिर अपने नए गाने से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. उनका नया गाना 'मैनिएक' (Maniac) रिलीज  हुआ है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. खास बात ये है कि इस गाने में भोजपुरी का तड़का लगाया गया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के एक हिस्से में भोजपुरी बोल सुनने को मिल रहे हैं, जिस पर ईशा गुप्ता ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. भोजपुरी टच के कारण यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया है, और फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं.

अब यह साफ हो चुका है कि पॉलिटिक्स के बाद फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को भी यूपी-बिहार की ताकत का एहसास हो गया है. बिना भोजपुरी तड़के के कोई गाना या फिल्म सुपरहिट नहीं हो सकती. हाल ही में ‘स्त्री 2’ में पवन सिंह की एंट्री इसका बड़ा सबूत थी, और अब हनी सिंह ने इसे और पक्का कर दिया है.

हनी सिंह का भोजपुरिया अंदाज बना ट्रेंडिंग टॉपिक

हनी सिंह का गाना 'मैनिएक' (Maniac) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया. इस गाने में हनी सिंह दुबई की सड़कों पर कार चलाते हुए दिख रहे हैं, वहीं, ईशा गुप्ता भी अपनी खूबसूरती से गाने में चार चांद लगा रही हैं. लेकिन इस गाने में सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी लिरिक्स की हो रही है.

गाने के 45वें सेकंड पर अचानक भोजपुरी गाना बजने लगता है - "दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…" इस लाइन ने फैंस को चौंका दिया. पहले तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से सुना, तो इंटरनेट पर गाने का यह हिस्सा ट्रेंडिंग बन गया. T-Series के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ यह गाना कुछ ही घंटों में म्यूजिक कैटेगरी में टॉप 4 ट्रेंड में आ गया. खासकर, कॉमेंट सेक्शन में भोजपुरी पार्ट की जमकर तारीफ हो रही है.

कौन हैं इस भोजपुरी गाने की आवाज?

हनी सिंह के इस गाने के भोजपुरी पार्ट को रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है, जबकि इसके लिरिक्स अर्जुन अजनबी ने लिखे हैं. हालांकि, रागिनी विश्वकर्मा पवन सिंह या खेसारी लाल यादव जैसी बड़ी स्टार नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर रागिनी विश्वकर्मा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जहां वह ढोलक बजाते हुए गाने गाती दिखती हैं. शायद, हनी सिंह ने भी उनकी आवाज को सोशल मीडिया के जरिए ही नोटिस किया होगा. बिहार और यूपी में उनकी आवाज को काफी पसंद किया जाता है. उनका चर्चित गाना 'पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला' पहले ही 95 लाख व्यूज पार कर चुका है.

भोजपुरी तड़का बना हिट फॉर्मूला!

हनी सिंह के गाने में भोजपुरी टच ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. गाना रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ भोजपुरी वाले हिस्से पर रील्स और मीम्स बना रहे हैं. पहले ‘स्त्री 2’ और अब हनी सिंह, भोजपुरी की ताकत को बॉलीवुड ने पहचान लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में और कौन-कौन से बड़े स्टार भोजपुरी तड़के के साथ अपने गाने और फिल्मों को हिट करने की कोशिश करेंगे.

calender
24 February 2025, 07:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag