score Card

भारत में विरोध, लेकिन पाकिस्तान-सऊदी में दिलजीत की फिल्म ने मचाया तहलका, 2 दिन में कमाए 11 करोड़ रुपये

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर स्टारर फिल्म 'सरदार जी 3' ने भले ही भारत में रिलीज़ न होकर विवादों में जगह बनाई हो, लेकिन पाकिस्तान और सऊदी अरब में इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है. रिलीज के सिर्फ दो दिन में फिल्म ने 11.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सोशल मीडिया पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और थिएटर में उमड़ी भीड़ ने फिल्म को हिट बना दिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ भले ही भारत में रिलीज न हुई हो, लेकिन पाकिस्तान और सऊदी अरब के सिनेमाघरों में इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 11.03करोड़₹ की कमाई कर यह साबित कर दिया कि स्टार‑पावर और मनोरंजन की दमदार कहानी सरहदों से परे दर्शकों का दिल जीत सकती है.

दिलजीत ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर थिएटर के वीडियो साझा करते हुए फैंस का उत्साह दिखाया. उन्होंने जिस रील को फिर से शेयर किया, उस पर साफ लिखा था “देश के सबसे बड़े अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शो. ‘सरदार जी 3’ के लिए ऑडियंस की जबरदस्त रिएक्शन. आइए और देखें!” और इस उत्साह को बॉक्स‑ऑफिस के आंकड़े भी पुख्ता कर रहे हैं.

पाकिस्तान‑सऊदी में बंपर ओपनिंग

पहला दिन: 4.32करोड़₹

दूसरा दिन: 6.71करोड़₹

कुल (दो दिन): 11.03करोड़₹

ये आंकड़े सिर्फ अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ से हैं; भारत में फिल्म का प्रदर्शन अभी सामने नहीं आया.

भारत में रिलीज न होने की वजह क्या?

फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर की मौजूदगी पर कुछ समूहों ने आपत्ति जताई, जिसके चलते वितरकों ने फिलहाल भारतीय सिनेमाघरों से कदम पीछे खींच लिए. हालांकि डिजिटल या सीमित रिलीज़ पर चर्चाएं जारी हैं.

सोशल मीडिया पर दिलजीत का जश्न

दिलजीत ने इंस्टा स्टोरी में थिएटर के उत्साहजनक दृश्य साझा किए. एक अन्य स्टोरी में उन्होंने जीक्यू मैगज़ीन के कवर को पलटते हुए खुद को “ग्लोबल स्टार” बताते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.

हानिया आमिर का इंटरनेशनल डेब्यू

पाकिस्तानी स्टार हानिया आमिर के लिए यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय बॉक्स‑ऑफिस पर पहली बड़ी सफलता है. थिएटर में उनके दृश्य पर दर्शकों का उत्साह साफ देखा जा सकता है.

क्या भारत में बदलेगा माहौल?

फिल्म के विदेशी कलेक्शन ने उत्सुकता बढ़ाई है. ट्रेंड विश्लेषकों का मानना है कि अगर विरोध का स्वर कम होता है, तो ‘सरदार जी 3’ भारत में भी बड़ी कमाई कर सकती है. फिलहाल निर्माता डिजिटल प्लेटफॉर्म और चुनिंदा सिनेमाघरों पर विकल्प तलाश रहे हैं.

calender
30 June 2025, 09:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag