score Card

तंजानिया में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, 38 की मौत, 28 गंभीर घायल

तंजानिया के किलिमंजारो क्षेत्र में बस और मिनीबस की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए हैं. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और संवेदनाएं प्रकट कीं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

तंजानिया के किलिमंजारो क्षेत्र के सबसाबा इलाके में शनिवार (28 जून 2025) को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया. हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बस का टायर अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही एक मिनीबस से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई.

हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई. यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और ज्यादातर लोग आग में झुलसकर ही मारे गए. तंजानिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आग इतनी भयानक थी कि 36 शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

शादी में जा रहे थे लोग, सामान्य से अधिक यात्री थे बस में

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में सवार अधिकांश यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी वजह से बस में सामान्य से अधिक लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. गंभीर रूप से घायल 28 लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है.

राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने जताया शोक

इस हृदयविदारक हादसे पर तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैं शोक संतप्त परिवारों, उनके प्रियजनों और पूरे तंजानियाई समाज के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें."

पूरे देश में शोक की लहर

इस दुर्घटना ने तंजानिया को गहरे दुख में डुबो दिया है. सड़क सुरक्षा और यात्री क्षमता जैसे मुद्दों पर फिर से बहस छिड़ गई है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है.

calender
30 June 2025, 09:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag