score Card

मैदान से पहाड़ तक सक्रिय मानसून, 2 दिन तक होगी झमाझम बारिश, जानिए कहां-कहां अलर्ट

Monsoon: देशभर में मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दे दी है. दिल्ली से लेकर झारखंड, उत्तराखंड से लेकर केरल तक बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में मानसून तय समय से 9 दिन पहले ही पहुंच गया, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. कई राज्यों में अगले दो से सात दिन तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Monsoon: दिल्ली‑एनसीआर से लेकर झारखंड और ओडिशा तक, इस बार मानसून ने समय से पहले ही पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. राजधानी दिल्ली में शनिवार से झमाझम बारिश जारी है, जिसने तापमान में गिरावट लाकर मौसम सुहावना कर दिया. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48घंटों के लिए तेज से बहुत तेजबारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

इधर, झारखंड‑ओडिशा में रेड अलर्ट के साथ भारी से अति‑भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है, जबकि पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में बादलफटने की घटनाओं के बीच 5जुलाई तक लगातार वर्षा की संभावना है. आइए जानें, किन‑किन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

दिल्ली में चौथी बार जून में ही मानसून

रविवार, 29जून को मानसून ने आधिकारिक रूप से दिल्ली में दस्तक दी.

आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहने का अनुमान.

मौसम विभाग ने दो दिन लगातार “भारी वर्षा” का येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड‑ओडिशा में आफत की बारिश

IMD के अनुसार, “30जून को झारखंड और ओडिशा के कई हिस्सों में बहुतअधिक भारी बारिश” की आशंका है. निचले इलाकों में जलभराव और नदी‑नालों में उफान की चेतावनी दी गई है.

बिहार‑एमपी‑छत्तीसगढ़: 5 जुलाई तक तेज बौछारें

सोमवार से पांच जुलाई तक इन तीनों राज्यों में अलग‑अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी. किसानों को खेतों में जलभराव रोकने और फसल की सुरक्षा के निर्देश.

बादलफटने के बाद अलर्ट बढ़ा

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में रविवार को बादलफटने से तबाही के बाद, उत्तराखंड‑हिमाचल में 5जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान. भूस्खलन‑प्रवण क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह.

उत्तर भारत के मैदानी राज्य

उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रुक‑रुक कर अच्छी बारिश के आसार. गर्मी से राहत, पर बिजली‑गिरने का जोखिम भी बढ़ेगा.

पश्चिमी तट: कोंकण‑गोवा‑गुजरात में मूसलाधार

आने वाले सात दिन कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र तथा गुजरात के लिए भारी से बहुत भारी बारिश वाले रहेंगे. समुद्री गतिविधियों में सावधानी बरतने की हिदायत.

उत्तर‑पूर्व और द्वीप समूह

2‑5जुलाई के बीच अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा में “वेरी हेवी रेनफॉल” का अलर्ट. अंडमान‑निकोबार में भी अगले दो दिन लगातार बारिश के संकेत.

दक्षिण भारत: केरल‑कर्नाटक पर निगाह

3‑4जुलाई को केरल‑माहे और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना. तटीय और घाट क्षेत्रों में भूस्खलन‑सतर्कता. मौसम वैज्ञानिक नरेशकुमार ने बताया, “मानसून पूरे देश में सक्रिय हो चुका है, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के वे क्षेत्र भी अब इसमें शामिल हैं, जहां अभी तक बारिश नहीं हुई थी.” ओडिशा‑झारखंड में रेड अलर्ट जारी है.

calender
30 June 2025, 09:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag