'सरदार जी 3' विवाद के बीच 'बॉर्डर 2' से बाहर हो सकते हैं दिलजीत दोसांझ: सूत्र
'सरदार जी 3' से जुड़े विवादों के बीच अभिनेता दिलजीत दोसांझ को हटाकर 'बॉर्डर 2' में एमी विर्क को कास्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

गायक से अभिनेता बने दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर के साथ काम करने के कारण यह फैसला लिया गया.
एमी विर्क को लेने पर विचार
फिल्म उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने दी कि ‘बॉर्डर 2’ की कहानी भारतीय सेना पर आधारित है और टीम को लगा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए दिलजीत का इसमें शामिल होना उचित नहीं होगा. रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि निर्माता अब उनकी जगह पंजाबी अभिनेता एमी विर्क को लेने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
‘सरदार जी 3’ में हनिया आमिर की कास्टिंग के बाद दिलजीत को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी निर्माता टीम को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे दिलजीत के साथ काम न करें. संगठन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर ‘बॉर्डर 2’ की टीम दिलजीत के साथ शूटिंग जारी रखती है, तो यह गलत संदेश जाएगा.
दिलजीत वाले हिस्सों की दोबारा शूटिंग होगी?
सूत्रों के मुताबिक, विवाद को टालने और फिल्म के प्रचार को सुरक्षित रखने के लिए निर्माताओं ने दिलजीत वाले हिस्सों की दोबारा शूटिंग का निर्णय लिया है. हालांकि, टी-सीरीज और निर्माता निधि दत्ता की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है.
इस बीच, ‘सरदार जी 3’ 27 जून को अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जहां इसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

