Sardaar Ji 3 में पाक एक्ट्रेस संग दिलजीत का रोमांस, ट्रेलर देखकर भड़के भारतीय फैन्स
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर लोग नाराज़ हो गए हैं. पहलगाम हमले के बाद पाक कलाकारों पर बैन लगा था, फिर भी ट्रेलर में दिलजीत-हानिया के रोमांटिक सीन दिखने पर सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है.

दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Sardaar Ji 3’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन अब ये फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों सामने आया, जिसमें दिलजीत अपने चिर-परिचित कॉमिक और फैंटेसी अंदाज़ में नजर आते हैं. भूत-प्रेत की कहानी और विजुअल्स भी दर्शकों को खूब पसंद आए, लेकिन एक चेहरे ने ट्रेलर पर जैसे पानी फेर दिया—पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर.
ट्रेलर में हानिया आमिर को देखकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. भारत में कई लोग पहले से ही इस बात से नाराज़ थे कि पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को फिल्मों में लिया जा रहा है. ‘Sardaar Ji 3’ में हानिया आमिर को रोमांटिक अंदाज़ में दिलजीत दोसांझ के साथ देखकर फैंस ने अपना गुस्सा X (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर जमकर निकाला.
पहले ही था बैन, फिर भी क्यों रखा गया पाकिस्तानी चेहरा?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन घोषित किया गया था. इसी बैन के तहत हाल ही में वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी रोक लग चुकी है. इसके बावजूद दिलजीत दोसांझ की फिल्म में हानिया आमिर को प्रमुख भूमिका में बनाए रखना भारतीय दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा. पहले ऐसी खबरें थीं कि हानिया के हिस्से को फिल्म से हटा दिया जाएगा, लेकिन ट्रेलर में उनके साथ रोमांटिक सीन दिखाकर मेकर्स ने साफ कर दिया कि ऐसा नहीं होगा.
भारत में नहीं, सिर्फ ओवरसीज रिलीज
फिल्म को लेकर भारतीय फैन्स को एक और बड़ा झटका ये लगा कि ‘Sardaar Ji 3’ अब भारत में रिलीज नहीं की जाएगी. फिल्म को 27 जून को केवल ओवरसीज में रिलीज किया जा रहा है. ट्रेलर यूट्यूब पर भारत में ब्लॉक कर दिया गया है और सिर्फ इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ही देखा जा सकता है. लोगों ने X पर नाराज़गी जताते हुए लिखा—“पहलगाम के बाद भी आप हानिया को फिल्म में रख रहे हो और अब फिल्म भारत में नहीं रिलीज कर रहे?”
फैन्स बंटे हुए—कुछ नाराज़, कुछ खुश
जहां एक ओर सोशल मीडिया पर दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं कुछ भारतीय फैन्स हानिया आमिर की स्क्रीन प्रेज़ेंस को लेकर खुश भी हैं. उनका मानना है कि एक कलाकार को उसकी राष्ट्रीयता से नहीं, उसकी कला से आंकना चाहिए. लेकिन मौजूदा माहौल में इस तर्क को बहुत कम समर्थन मिल रहा है.
अब देखना होगा कि ‘Sardaar Ji 3’ की ओवरसीज रिलीज दिलजीत के लिए फायदे का सौदा बनती है या ये विवाद बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ता है.


