निर्देशक सुधीर मिश्रा को हुआ चिकन गुनिया, पोस्ट कर लिखा- दर्द से बुरा हाल
Director Sudhir Mishra: निर्देशक और पटकथा लेखक सुधीर मिश्रा चिकन गुनिया का शिकार हो गए हैं. चिकनगुनिया के चलते उनका दर्द से बुरा हाल है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. ये एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. अपने 30 साल के करियर में उन्होंने खूब सम्मान प्राप्त किया. उन्हें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

Director Sudhir Mishra: पटकथा , निर्देशक और निर्माता सुधीर मिश्रा चिकनगुनिया का शिकार हो गए हैं. वो इस बीमारी की वजह से काफी दर्द में हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर की है. सुधीर मिश्रा ‘धारावी’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुंदन शाह की कॉमेडी ‘जाने भी दो यारों’ (1983) में सहायक निर्देशक और पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया
सुधीर मिश्रा ने सईद अख्तर मिर्जा और विधु विनोद चोपड़ा जैसे निर्देशकों के साथ ‘मोहन जोशी हाजिर हो!’ और ‘खामोश’ जैसी फिल्मों में काम किया. हाल ही में उन्हें ‘केरल राज्य फिल्म पुरस्कार 2023’ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
'दर्द से हुआ बुरा हाल'
3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक सुधीर मिश्रा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चिकनगुनिया से पीड़ित होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे अभी पता चला कि मुझे चिकनगुनिया हो गया है. पूरा शरीर बहुत दर्द कर रहा है’ निर्देशक के ऐसा लिखने से जाहिर है कि दर्द से उनका बुरा हाल है. इस पोस्ट को पढ़ते ही उनके फैंस और जानने वाले लोग चिंता में आगे, इसके साथ ही जल्द ही ठीक होने के लिए कहा.
I just discovered that I’ve got Chicken Gunia. . The whole body hurts like hell
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 30, 2024
.
शानदार फिल्मों का किया है निर्देशन
सुधीर मिश्रा ने फिल्मों में कोई पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद, उन्होंने शानदार काम किया. सुधीर ने 1987 में फिल्म ‘ये वो मंजिल तो नहीं’ से निर्देशन में कदम रखा. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. उनकी बनाई हुई ‘धारावी’, ‘मैं जिंदा हूं’, ‘चमेली’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘इंकार’ और ‘दास देव’ जैसी फिल्मों ने खूब प्रशंसा प्राप्त की है.
सुधीर मिश्रा का वर्क फ्रंट
सुधीर मिश्रा की आखिरी दो फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में थे. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘अफवाह’ थी, जिसमें नवाजुद्दीन के अलावा भूमि पेडनेकर, समर व्यास और शारिब हाशम मुख्य भूमिकाओं में थे. बता दें, कि निर्देशक के 30 सालों के करियर में उनके कामों के लिए उन्हें तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.