पेशाब पीने से जुड़ जाती है हड्डी? परेश रावल के दावे पर डॉक्टर्स का खुलासा, जानिए सच्चाई
परेश रावल ने दावा किया कि उन्होंने घुटने की चोट के दौरान 15 दिन तक अपना पेशाब पिया जिससे हड्डी जुड़ गई, लेकिन डॉक्टर्स ने इसे गलत और खतरनाक बताया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेशाब शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट है और इसे पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेतापरेश रावल इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जब अपने घुटने की चोट के दौरान 15 दिनों तक अपना ही पेशाब पिया, तो उनकी हड्डी जल्दी जुड़ गई. उन्होंने कहा कि एक्स-रे देखकर डॉक्टर तक हैरान रह गए थे. हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट्स इस दावे को न केवलगलत बल्किस्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी बता रहे हैं.
इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने परेश रावल को जमकर ट्रोल किया. वहीं, डॉक्टर्स ने इस तरह के बयानों को भ्रामक करार देते हुए साफ कहा है कि पेशाब पीने से शरीर को कोई फायदा नहीं होता, उल्टा इससे किडनी और लिवर को नुकसान पहुंच सकता है.
पेशाब शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट
सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैनडॉ. अमरेंद्र पाठक ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बताया कि यूरिन हमारे शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जिसमें यूरिया, क्रिएटिनिन, फॉस्फोरस, सल्फर और एसिड जैसे टॉक्सिक तत्व होते हैं. हमारा शरीर इन्हें बाहर निकालने के लिए पेशाब करता है. इसे पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.डॉ. पाठक ने साफ तौर पर कहा कि मेडिकल साइंस में यूरिन को पीने कीकभी भी सलाह नहीं दी जाती. पेशाब में मौजूद हानिकारक तत्व शरीर में दोबारा जाने परकिडनी, लिवर और अन्य अंगों पर बुरा असर डाल सकते हैं.
हड्डियों से नहीं है पेशाब का कोई लेना-देना
परेश रावल के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टर ने कहा, 'हड्डी के जुड़ने में यूरिन की कोई भूमिका नहीं होती. जब हड्डी टूटती है, तो उसे जुड़ने के लिए कैल्शियम, विटामिन डी और कुछ अन्य सप्लीमेंट्स की जरूरत होती है. पेशाब में ऐसा कोई तत्व नहीं होता जो हड्डी को जोड़ सके.' उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति यूरिन से जुड़ी बीमारी या संक्रमण से ग्रसित है, तो उसकी पेशाब मेंबैक्टीरिया भी हो सकते हैं, जो पीने पर शरीर में गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं.
पेशाब पीना क्यों है खतरनाक?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, पेशाब में मौजूद तत्व जैसे कि यूरिया और अमोनिया शरीर में जाकरजहर की तरह काम कर सकते हैं. यही कारण है कि शरीर इन तत्वों को बाहर निकालता है. अगर यह दोबारा शरीर में चला जाए तोकिडनी स्टोन, इंफेक्शन,लिवर फेलियर जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
एक्सपर्ट राय जरूरी
परेश रावल के इस बयान को लेकर लोगों में उत्सुकता जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी दावे की पुष्टि बिना एक्सपर्ट राय के नहीं की जानी चाहिए. पेशाब पीने से न तो हड्डियां जुड़ती हैं और न ही यह किसी भी तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. डॉक्टरों की सलाह है किऐसे खतरनाक ट्रेंड्स से दूर रहें और सटीक इलाज ही अपनाएं.


