मैं और मेरा परिवार... घर पर फायरिंग के बाद एल्विश यादव का पहली बार रिएक्शन आया सामने
गुरुग्राम स्थित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने 24 राउंड गोलियां चलाईं, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

Elvish Yadav : गुरुग्राम स्थित बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. वहीं, मामले की शिकायत एल्विश के पिता ने थाने में दर्ज कराई है. घटना के बाद अब खुद एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों का आभार जताया और ये भी कहा कि वो और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं.
एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?
फायरिंग की घटना के बाद सोमवार को एल्विश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा- मैं आपके शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं. आपकी दुआओं और चिंता के लिए शुक्रिया.
घर पर मौजूद थीं एल्विश यादव की मां
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित एल्विश यादव के घर पर 24 राउंड गोलियां चलाई. घटना के समय घर के अंदर एल्विश की मां सुषमा यादव मौजूद थीं. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
CCTV में कैद हुई वारदात
फायरिंग की पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने जांच के लिए DVR जब्त कर लिया है. वहीं, दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लेने का दावा किया है.
कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की थी और आज वे सोशल मीडिया के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. 2023 में वो बिग बॉस ओटीटी 2 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए और ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया, क्योंकि वो पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड थे जिन्होंने बिग बॉस जीता. एल्विश की #ElvishArmy सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और ट्रेंडिंग में बनी रहती है. हाल ही में वे 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 में नजर आए, जहां उन्होंने अपने पार्टनर करण कुंद्रा के साथ शो भी जीता.


