score Card

Emergency Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर चला कंगना का जादू, 'इमरजेंसी' ने तीन दिन में पार किया 10 करोड़ का आंकड़ा

Emergency Box Office Collection Day 3: 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच टक्कर देखने को मिली, वहीं कंगना रनौत की इमरजेंसी ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और यह 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Emergency Box Office Collection: कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. संडे को फिल्म की कमाई में तेजी दर्ज की गई, जिससे यह तीन दिनों में 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.

रिलीज के तीसरे दिन कितना कमाया?

आपको बता दें कि कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. यह फिल्म 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है और इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, और महिमा चौधरी जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार:-

  • इमरजेंसी ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
  • दूसरे दिन, फिल्म ने 44% की बढ़त के साथ 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की.
  • संडे को फिल्म की कमाई 4.35 करोड़ रुपये रही.
  • कुल मिलाकर, तीन दिनों में फिल्म ने 10.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

कंगना की पिछली फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन

इमरजेंसी ने कंगना रनौत की पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.

  • 2023 में आई तेजस का लाइफटाइम कलेक्शन 4.14 करोड़ रुपये था.
  • 2022 में रिलीज धाकड़ ने सिर्फ 2.58 करोड़ रुपये कमाए थे.
  • 2021 में आई थलाइवी महज 1.46 करोड़ रुपये पर सिमट गई थी.
  • इमरजेंसी इन तीनों फिल्मों की तुलना में काफी आगे निकल चुकी है.

फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार

बताते चले कि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. कंगना की एक्टिंग और निर्देशन की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि, फिल्म का मुकाबला राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद से हो रहा है, लेकिन इमरजेंसी ने इसे कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

मंडे टेस्ट करेगा फैसला

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकडे पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. क्या इमरजेंसी मंडे टेस्ट पास कर पाती है या इसकी रफ्तार धीमी हो जाती है?

calender
20 January 2025, 09:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag