score Card

दिल्ली के रण में होगी योगी आदित्यनाथ की एंट्री, जानें कब से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

अब दिल्ली के चुनावी रण में यूपी सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है. वो राजधानी में 14 चुनावी रैलियां और सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली का चुनावी मंच सज चुका है. विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए हर पैंतरा अपना रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी और AAP एक दूसरे को चुनावी प्रचार में एक-दूसरे पर वार-पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब दिल्ली के चुनावी रण में यूपी सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.

दिल्ली में कब रैली करेंगे यूपी CM योगी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में 14 चुनावी रैलियां और सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान के तहत नमो ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे.

दिल्ली की जनता से BJP के बड़े वादे

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, इससे पहले पीएम मोदी चुनाव से पहले मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवा में सुधार, महिलाओं को सशक्त बनाने, वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करने और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने करने के वादे किए गए. पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए अधिक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू करने और मौजूदा योजनाओं को बढ़ाने का संकल्प लिया.

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी

बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव घोषणापत्र जारी किया. प्रमुख वादों में, बीजेपी ने महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना लाने का वादा किया, जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए छह पोषण किट और मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल है. वहीं महिला समृद्धि योजना के तहत, बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देना का वादा किया है, जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
 

calender
20 January 2025, 09:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag