VIDEO : अलग अंदाज में दिखे केजरीवाल, चुनाव प्रचार के बीच चखा 'MOMOS' का स्वाद
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. केजरीवाल एक ठेले पर मोमोज का स्वाद लेते नजर आए हैं. देखें VIDEO

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने अंदाज में मतदाताओं से जुड़ने का एक खास तरीका अपनाया. रविवार को प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक मोमोज के ठेले पर रुककर मोमोज का आनंद लेते नजर आए.
AAP ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि AAP ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया. पोस्ट में लिखा गया, ''दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है. नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल जी को रोककर खिलाए मोमो.''
दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal जी को रोककर खिलाये मोमो pic.twitter.com/ydnOddSK5y
तीन प्रमुख नेताओं की दिलचस्प टक्कर
वहीं आपको बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार एक हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनने वाली है. अरविंद केजरीवाल जहां आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जो साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. कांग्रेस से संदीप दीक्षित, जो शीला दीक्षित के बेटे हैं, मैदान में हैं.
चुनावी प्रचार में हिंसा की छाया
इसके अलावा आपको बता दें कि प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के काफिले पर कथित तौर पर पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई. AAP ने इस घटना का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लगाया. केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। यह पहली बार है जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री पर ऐसा जानलेवा हमला हुआ है.''
चुनाव तिथियां
बताते चले कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि 8 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.