कौन होगा बिग बॉस 19 का विनर? फराह खान ने कर दिया क्लियर

फराह खान ने कहा कि गौरव खन्ना इस समय सबसे मजबूत दावेदार नज़र आते हैं. फराह के अनुसार, यह सीजन लगभग गौरव खन्ना शो बन चुका है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिग बॉस 19 अपने आखिरी और सबसे रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है. फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, दर्शकों में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. कोई फरहाना भट्ट की बेबाकी का प्रशंसक है तो कोई अमाल मलिक को ट्रॉफी का दावेदार मान रहा है. इसी बीच मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने यह खुलासा कर दिया है कि उनके हिसाब से इस सीजन का ताज किसके सिर सज सकता है.

बिग बॉस शो को लेकर क्या बोलीं फराह खान?

फराह खान लंबे समय से बिग बॉस से जुड़ी रही हैं. वह न सिर्फ शो को बेहद करीब से फॉलो करती हैं, बल्कि सलमान खान की अनुपस्थिति में कई बार शो की मेजबानी भी कर चुकी हैं. हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह किसे विनर के रूप में देखती हैं, तो फराह ने पहले तो जवाब देने से झिझकते हुए कहा कि बिग बॉस परिवार से उनका गहरा नाता है, इसलिए वह आम तौर पर किसी एक प्रतिभागी पर खुलकर राय नहीं देतीं.

लेकिन बातचीत आगे बढ़ने पर उन्होंने साफ कहा कि गौरव खन्ना इस समय सबसे मजबूत दावेदार नज़र आते हैं. फराह के अनुसार, यह सीजन लगभग गौरव खन्ना शो बन चुका है, क्योंकि अधिकतर प्रतियोगियों का ध्यान उन्हीं पर केंद्रित है और वह हर चुनौती का सामना बेहद संतुलित अंदाज़ में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गौरव न तो अनावश्यक विवादों में पड़ते हैं, न ही बदज़ुबानी का सहारा लेते हैं. उनकी शांति, गरिमा और समझदारी उन्हें बाकी प्रतिभागियों से अलग बनाती है और शायद यही वजह है कि कई लोग उन्हें प्रतियोगिता में एक कठिन प्रतिद्वंदी मानते हैं.

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा गौरव खन्ना

गौरव खन्ना को टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा माना जाता है. दो दशक से अधिक समय से छोटे पर्दे पर सक्रिय गौरव ने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है. ‘अनुपमा’ में उनकी भूमिका ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इसके अलावा वे सेलिब्रिटी आधारित ‘मास्टरशेफ’ शो के विजेता भी रह चुके हैं. बिग बॉस 19 में उनका खेल भी दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है और उन्हें लगातार मजबूत जनसमर्थन मिलता दिख रहा है.

अब जबकि फिनाले में कुछ ही समय बाकी है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौरव खन्ना वास्तव में इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर पाते हैं या नहीं. दर्शकों की पसंद और घर के भीतर की रणनीतियाँ मिलकर ही तय करेंगी कि बिग बॉस 19 का असली विजेता कौन होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag