Fighter Twitter Review: रिलीज होते ही 'फाइटर' ने जीता दर्शकों को दिल, ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री ने पर्दे पर लगाई आग
Fighter Twitter Review: ऋतिक-दीपिका की फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों का रिवयू भी सामने आने लगा है तो चलिए जानते है दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी.

Fighter Twitter Review: ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' आज यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने की है. 'फाइटर' फिल्म को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं जैसे ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है सिनेमाघरों में दर्शकों की बाढ़ आ गई. वहीं इस फिल्म का रिवयू भी सामने आ गया है तो चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी है.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही 'फाइटर' की तारीफ-
ऋतिक-दीपिका की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. वहीं रिलीज के बाद फाइटर का फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक इस फिल्म की खूब तारीफ रहे हैं. दर्शक इस फिल्म को लाइफ में एक बार मिलने वाला एक्सपीरियंस बता रहे हैं. वहीं कई दर्शकों ने फिल्म को बाप लेवल का एंटरटेन बता रहे हैं. इसके अलावा दर्शकों को फिल्म में ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है.
Baap Level Entry of #HrithikRoshan #FighterFirstDayFirstShow
BGM + Greek God Screen Present is Totally Goosebumps, Goosebumps. #FighterReview#FighterMoviepic.twitter.com/owG8stG91y— TYAGI-HR (@ReturnTyagi) January 25, 2024
कैसी है फिल्म की कहानी-
फाइटर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये राष्ट्र की रक्षा के मिशन पर भारतीय वायु सेना के इर्द-गिर्द घुमती है. इस फिल्म की कहानी पुलवामा पर बेस्ड है जिसमे दिखाया गया है कि, कैसे भारतीय सेना ने आतंकवादियों को जवाब दिया. फिल्म की कहानी की शुरुआत जैश-ए-मोमम्मद साजिय़ों के साथ शुरू होती है जो पुलावामा जैसे कई अटैक्स भारत पर करते हैं. भारत के एयरबेस पर भी हमला करते हैं. जैश-ए-मोहम्मद का साथ पाकिस्तानी आर्मी देती है. वो भारत के खिलाफ साजिशें रचते हैं. वहीं लगातार अटैक्स को देखते हुए भारतीय वायु सेना आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला करते हैं. जैस-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती फिल्म में एक्शन, सीक्वेंस, इमोशन देखने को मिलते हैं.
Blazing...... Dazzling..... Intense and Phenomenally Spectacular.....!!!!
— Vikram Singh (@kvsrajmankapur) January 25, 2024
Can compete and beat the best of Hollywood action starrers.....!!#Fighter#FighterReview
⭐⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/qMY2ZRC2lG
फाइटर स्टार कास्ट-
फिल्म फाइटर को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के लिए लंबा वीकेंड मिलने वाला है. फिल्म में रितिक रोशन स्क्वाडन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका निभा रहे हैं वहीं दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी की भूमिका में हैं. बता दें कि, इस फिल्म के साथ दीपिका और ऋतिक पहली बार पर्दे पर एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, तलत अजीज और आमिर नाइक भी मुख्य भूमिका में है.


