पहली फिल्म में फ्लॉप, फिर भी 427 करोड़ के स्टार के साथ मिला 19 साल की एक्ट्रेस को काम करने का मौका  

फिल्मों की दुनिया में कई ऐसी फिल्मों होती हैं जो, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बावजूद फ्लॉप हो जाती हैं. 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'आजाद' एक ऐसा ही उदारण है. इस फिल्म में बालीवुड के दो स्टार किड्स, राशा थड़ानी और अमन देवगन ने डेब्यू किया था, जबकि अजय देवगन का स्टारडम दांव पर था. हालांकि, फिल्म की हिट गानों के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह फ्लाप हो गई, जिससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. कुछ फिल्में खूब धमाल मचाती हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही फ्लॉप हो जाती हैं. आज हम आपको साल 2025 की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड के दो स्टार किड्स ने डेब्यू किया था. वहीं, बॉलीवुड के एक दिग्गज सितारे का स्टारडम भी दांव पर लगा था. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज होते ही साल की शुरुआत में ही करोड़ों का घाटा कर दिया.

2 घंटे 27 मिनट लंबी इस फिल्म को जिसने भी देखा, उसने अपना सिर पीट लिया. फिल्म की घोषणा से लेकर रिलीज होने तक इस फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा थी कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यहां तक ​​कि इस फिल्म का एक गाना इतना हिट हुआ कि इसकी रील्स ने भी सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ दिए.

इस फिल्म की चर्चा काम नहीं आई

लेकिन जैसे ही फिल्म का असली टेस्ट आया तो यह औंधे मुंह गिर गई और मेकर्स को झटका लगा. यह फिल्म है 'आजाद' जो इस साल के पहले महीने यानी 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म आजाद में अजय देवगन के अलावा दो स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ये दोनों स्टार किड्स बॉलीवुड के मशहूर सितारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

दोनों स्टार किड्स फ्लॉप

एक हैं रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा थडानी और दूसरे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन. दोनों की ही यह पहली फिल्म थी, लेकिन अजय देवगन इस साल इस फिल्म से अपना खाता खोल रहे थे. अजय देवगन की बात करें तो पिछले साल उनकी कुल तीन फिल्में रिलीज हुई थीं.

अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

पहली फिल्म 'शैतान' 8 मार्च 2024 को रिलीज हुई जो हिट रही. दूसरी फिल्म 'मैदान' 10 अप्रैल को आई. यह फिल्म डिजास्टर रही. इन दोनों के अलावा तीसरी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई जो सेमी हिट रही. इसके अलावा 2022 में रिलीज होने वाली 'भोला' फ्लॉप रही, 2023 में रिलीज होने वाली तीन फिल्मों में से 'दृश्यम 2' को छोड़कर बाकी दो फिल्में 'थैंक गॉड' और 'रनवे 34' फ्लॉप रहीं. इसलिए पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो 427 करोड़ के मालिक अजय देवगन का ग्राफ भी बॉक्स ऑफिस पर काफी ऊपर-नीचे रहा है.

calender
18 February 2025, 08:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो