विजय देवरकोंडा की बढ़ी मुश्किलें, आदिवासी समुदाय के खिलाफ विवादित बयान देने पर दर्ज हुई FIR
साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा पर आदिवासी समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है, जिसके चलते उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

साउथ इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता विजय देवरकोंडा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने आदिवासी समुदाय को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. ये विवाद 26 अप्रैल को हैदराबाद में फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान हुई टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ. अब इस मामले में विजय देवरकोंडा के खिलाफ साइबराबाद के रेडीर्गुड़म थाने में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
आदिवासी समुदाय ने जताया विरोध
आदिवासी समुदाय की जॉइंट एक्शन कमेटी के राज्य अध्यक्ष नेनावत अशोक कुमार नाइक ने शिकायत दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि विजय देवरकोंडा ने 'रेट्रो' फिल्म के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के लिए आपत्तिजनक और अपमानजनक बातें कही थीं. इससे पूरे समुदाय में आक्रोश फैल गया.
ट्राइबल लॉयर्स एसोसिएशन ने भी दर्ज करवाई शिकायत
इससे पहले, ट्राइबल लॉयर्स एसोसिएशन बापूनगर के अध्यक्ष किशनराज चौहान ने भी अभिनेता के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान अभिनेता ने आदिवासी समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है.
विजय देवरकोंडा ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद विजय देवरकोंडा ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए माफी मांगी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अभी-अभी मुझे पता चला है कि 'रेट्रो' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में दिए गए मेरे एक बयान से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरी किसी भी समुदाय, विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति, जिसे मैं बहुत सम्मान और देश का अभिन्न हिस्सा मानता हूं, को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
साइबराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विजय देवरकोंडा के बयान और कार्यक्रम के वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है ताकि ये स्पष्ट हो सके कि अभिनेता की टिप्पणी का संदर्भ क्या था और क्या वह SC/ST एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आती है.


