पत्नी आकांक्षा का गौरव खन्ना ने खुलकर समर्थन किया, वायरल डांस वीडियो पर ट्रोलर्स को दिया जवाब
बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा चमोला की हाल ही में वायरल वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्होंने आकांक्षा का खुलकर समर्थन किया.

बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का हाल ही में एक पार्टी में डांस करते हुए वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आकांक्षा चमोला ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं. वीडियो गौरव के पब्लिसिस्ट द्वारा आयोजित सक्सेस पार्टी का था, जहां आकांक्षा टीम की कुछ लड़कियों के साथ खुलकर नाचते और मस्ती करते हुए नजर आईं थीं.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके डांस मूव्स की आलोचना और अपमानजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दी थी. कुछ लोगों ने तो उनकी और गौरव खन्ना की शादी पर भी सवाल उठा दिए थे. वहीं, अब गौरव खन्ना ने इस ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पत्नी का जमकर समर्थन किया है.
गौरव खन्ना ने किया समर्थन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना ने बताया कि जिन लड़कियों के साथ आकांक्षा डांस कर रही थी, वो उन्हीं की पब्लिसिसिट की टीम की सदस्य थीं. ये पार्टी उन्हीं की सफलता और मेहनत का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई थी. गौरव ने आगे बताया कि क्योंकि उन्हें खुद ज्यादा डांस करना नहीं आता है, आकांक्षा ने वहां जाकर उनका साथ दिया और इस पल को और खास बना दिया.
"ट्रोलर्स की परवाह"
ट्रोलिंग की बात करते हुए गौरव ने कहा कि उन्हें इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो जानते हैं ये लोग किसी के प्रशंसक हैं. गौरव ने कहा कि उनका मकसद है इस जोड़े (गौरव-आकांक्षा) को किसी तरह नीचा दिखाना, ताकि उनके पसंदीदा सेलिब्रिटी की छवि बेहतर हो सके.
गौरव ने आगे कहा उन्हें ट्रोलर्स की कोई परवाह नहीं है. वो दोनों अपने जीवन में खुश है. आकांक्षा की प्रशंसा करते हुए गौरव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आकांक्षा मिलनसार है और बेबाक राय रखती है. अपने रिश्ते की बात करते हुए गौरव ने कहा कि आकांक्षा के इस अंदाज के चलते ही लोगों को उनका रिश्ता इतना पसंद आता है.
हेटर्स को अपना बनाने की कोशिश
अपने हेटर्स और ट्रोलर्स की बात करते हुए गौरव बोले की जिन्हें मैं पसंद नहीं आ रहा हूं, शायद अगले प्रोजेक्ट में पसंद आ जाऊं. उन्होंने कहा कि वो उन सभी को अपना बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.


