ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस के लिए खुशखबरी! तलाक की खबरों के बीच दोनों ने एक साथ दिए पोज़, देखें पार्टी की वायरल तस्वीरें

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें सुर्खियों में रही. लेकिन अब दोनों ने पार्टी में एक साथ पोज देकर तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया हैं. हालांकि, इन खबरों पर दोनों ने आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं.

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: काफी दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई. जिसके बाद कहा जा रहा था कि बच्चन परिवार में खटास आ गई है और ऐश्वर्या और अभिषेक के दरार आ गई है. दोनों को लंबे समय से किसी भी इवेंट या फंक्शन में साथ नहीं देखा गया, यहां तक कि दोनों ने एक साथ कोई तस्वीरें भी साझा नहीं की.  लेकिन अब इस बॉलीवुड जोड़ी की हालिया तस्वीरों ने इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. 

पार्टी में साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक

हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक एक पार्टी में एक साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच किसी भी तरह का तनाव नहीं है. फिल्म निर्माता अनु रंजन ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिनमें अभिषेक और ऐश्वर्या को एक साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है.

आयशा जुल्का के साथ दिया पोज

गुरुवार की रात मुंबई में आयोजित इस पार्टी में ऐश्वर्या और अभिषेक ने 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का के साथ भी पोज दिया. पार्टी में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी मौजूद रही, जो अपनी बेटी और दामाद के साथ तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आई.

अनु रंजन ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "बहुत सारा प्यार." पार्टी में ऐश्वर्या और अभिषेक के अलावा सचिन तेंदुलकर और तुषार कपूर जैसी हस्तियां भी शामिल हुई.

आराध्या के बर्थडे पर भी दिखे साथ

इससे पहले, ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में अभिषेक नजर नहीं आए, जिससे ये चर्चा होने लगी कि वह पार्टी में शामिल नहीं हुए. हालांकि, बाद में एक वीडियो सामने आया जिसमें अभिषेक को ऐश्वर्या और आराध्या के साथ पार्टी में देखा गया.

तलाक की अफवाहों पर अब भी चुप्पी

काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें सुर्खियों में रही.  हालांकि, इन खबरों पर ऐश्वर्या, अभिषेक या बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई आधिकारिक तौर से प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन हालिया तस्वीरों ने स्पष्ट कर रही है कि ये जोड़ी अभी भी साथ है और दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 
 

calender
06 December 2024, 01:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag