गुड न्यूज! पेरेंट्स बनने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ, पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी दी है, जिससे उनके फैंस खुशी का माहौल हैं. दोनों की मुलाकात 2021 में फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी, जहां से उनका रिश्ता शुरू हुआ. कियारा और सिद्धार्थ कई आगामी प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाले हैं.

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से खुशखबरी शेयर की. कियारा और सिद्धार्थ ने अपने पहले बच्चे के आने की खबर दी, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. दोनों ने इसके बारे में अपनी खुशी जाहिर की है.
कैसे हुआ दोनों में प्यार?
दोनों की पहली मुलाकात 2021 में उनकी फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था, जबकि कियारा ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और खूब सराहा गया. ऐसा कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच प्यार की एक नई शुरुआत हुई. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में पहले से आ रही थी, लेकिन इस कपल ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था. फिर, साल 2022 में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में सिद्धार्थ ने कियारा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. 7 फरवरी 2023 को एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्तों को ही निमंत्रण दिया गया था.
कियारा और सिद्धार्थ का प्रोफेशनल फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, कियारा और सिद्धार्थ के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. दोनों जल्द ही एक साथ फिल्म 'मेडॉक फिल्म्स' के एक आगामी प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. कियारा फिलहाल 'टॉक्सिक' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो यश के साथ नजर आएंगी. वहीं, सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'VVAN: Force of the Forest' का ऐलान किया है, जो कि नवंबर में रिलीज होगी.


