score Card

क्या Laughter Chef अब्दु रोजिक ने छोड़ दिया हैं? जानिए सच्चाई

कलर्स टीवी का मशहूर शो 'लाफ्टर शेफ 2' दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. शो में अब्दु रोजिक, जो अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि अब्दु रोजिक ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते शो को बीच में ही छोड़ दिया है और उनकी जगह कोई नया कलाकार आने वाला है. लेकिन अब इस पर उनकी टीम ने सफाई दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कलर्स टीवी का मशहूर शो 'लाफ्टर शेफ 2' दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. यह शो न सिर्फ कुकिंग का रोमांच लेकर आता है, बल्कि इसमें कॉमेडी का तड़का भी भरपूर होता है. शो में कृष्णा अभिषेक से लेकर राहुल वैद्य तक कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं अब्दु रोजिक, जो अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि अब्दु रोजिक ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते शो को बीच में ही छोड़ दिया है और उनकी जगह कोई नया कलाकार आने वाला है. लेकिन अब इस खबर पर उनकी टीम ने सफाई दी है.

शो छोड़ने की खबरें पूरी तरह गलत

अब्दु रोजिक की टीम ने स्पष्ट किया है कि वह 'लाफ्टर शेफ 2' नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि रमजान के चलते कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है. उनकी टीम ने कहा कि अब्दु ने शो को अलविदा नहीं कहा है. वह रमजान की वजह से अस्थायी ब्रेक पर गए हैं, क्योंकि इस दौरान वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. उनके शो छोड़ने की खबरें पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं. जो भी फैंस उनकी अनुपस्थिति से परेशान हैं, उन्हें बता दें कि अब्दु जल्द ही शो में वापसी करेंगे.

रमजान का महीना अब्दु रोजिक के लिए बेहद खास होता है. इसलिए वह इस समय परिवार के साथ रहना चाहते हैं. जैसे ही रमजान खत्म होगा, वह 'लाफ्टर शेफ 2' में धमाकेदार वापसी करेंगे. शो में अब्दु, एल्विश यादव के साथ कुकिंग चैलेंज में हिस्सा लेते हैं और दोनों की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. अब फैंस को बस उनकी वापसी का इंतजार है, ताकि वह एक बार फिर से अपने मजेदार अंदाज से शो में धूम मचा सकें.

calender
05 March 2025, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag