क्या सच में सिकंदर का क्लाइमैक्स लीक हो गया है? जानिए लोग क्या-क्या लगा रहे अनुमान

सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर जारी होने के बाद खबर सामने आ रही है कि फिल्म के क्लाइमेक्स की कहानी लीक हो गई है. लोग इसे गजनी जैसी फिल्म बता रहे हैं, जिसमें आमिर खान और असिन की प्रमुख भूमिका थी. फिल्म में असिन का किरदार जल्दी मर जाता है और अब यह अफवाहें हैं कि सिकंदर में रश्मिका मंदाना के किरदार की भी मौत हो सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर इन दिनों चर्चा में है. मेकर्स ने अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया है. लेकिन सिकंदर के दो गाने, एक 'बम बम भोले' यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है. कुछ समय पहले निर्माताओं ने फिल्म का टीजर भी जारी किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा. अब खबर आ रही है कि सिकंदर के क्लाइमेक्स की कहानी लीक हो गई है.

रश्मिका मंदाना के किरदार की जल्दी होगी मौत? 

कई लोग इसे गजनी जैसी फिल्म बता रहे हैं, जिसमें आमिर खान और असिन की प्रमुख भूमिका थी. फिल्म में असिन का किरदार जल्दी मर जाता है और अब यह अफवाहें हैं कि सिकंदर में रश्मिका मंदाना के किरदार की भी मौत हो सकती है. इसके बाद काजल अग्रवाल का किरदार प्रमुख हो सकता है. कुछ लोग यह भी सोच रहे हैं कि सिकंदर की कहानी गजनी से मिलती-जुलती न हो.

सिकंदर थलापति विजय की फिल्म सरकार का रीमेक

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि सिकंदर थलापति विजय की फिल्म सरकार का रीमेक हो सकती है. लेकिन इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने इन अफवाहों को नकारते हुए कहा कि सिकंदर की कहानी पूरी तरह से ओरिजिनल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाया जा रहा है.

calender
12 March 2025, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो