score Card

HiBox मोबाइल ऐप घोटाला: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, एल्विश यादव समेत कई लोगों को पुलिस ने भेजा समन

HiBox mobile App scam: हाईबॉक्स मोबाइल ऐप घोटाला मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव को समन जारी किया है. इन सभी से पूछताछ जारी है. दिल्ली पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलने के बाद यह जांच शुरू की गई थी, जिसमें लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने अपने पसंदीदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर का प्रचार वीडियो देखने के बाद ऐप पर पैसा लगाया था.  

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

HiBox mobile App scam: हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव को दिल्ली पुलिस ने समन जारी किया और सभी से पूछताछ की जा रही है. इस ऐप ने हजारों लोगों को हाई इन्वेस्ट रिटर्न का वादा करके ठगा था. 500 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में कई अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी तलब किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलने के बाद यह जांच शुरू की गई थी, जिसमें लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने अपने पसंदीदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर का प्रचार वीडियो देखने के बाद ऐप पर पैसा लगाया था.  

मामले में क्या बोली पुलिस?

इस मामले में पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) हेमंत तिवारी ने बताया, 'आवेदन के जरिए से आरोपियों ने हर दिन  एक से पांच प्रतिशत की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था.'

 HiBox घोटाला कैसे काम करता है?

HiBox ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और इसने 30,000 से ज़्यादा लोगों को पैसे निवेश करने के लिए धोखा दिया. ऐप ने निवेशकों को जून तक वादा किए गए रिटर्न का भुगतान किया, लेकिन फिर तकनीकी गड़बड़ियों, जीएसटी मुद्दों, कानूनी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए भुगतान और निकासी को रोकना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस  नें  आगे बताया कि  घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम (30) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. 

शिकायतकर्ता के आरोप

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिनेता रिया चक्रवर्ती, यूट्यूबर सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित, और दिलराज सिंह रावत उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐप का प्रचार किया. 

पुलिस की जांच जारी

इस बीच डीसीपी ने बताया कि HIBOX एक मोबाइल ऐप है जो एक संगठित धोखाधड़ी का हिस्सा है.  पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पेमेंट प्लेटफॉर्म- ईज़बज़ और फ़ोनपे इस मामले में कैसे शामिल हैं. उनके अनुसार, इन ऐप्स ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन नहीं किया. 

इस बीच, ईज़बज़ ने एक बयान में कहा कि उसने अधिकारियों की जांच शुरू होने से पहले जुलाई 2024 में पुलिस को व्यापारी की जांच करने से रोक दिया। बयान में बताया गया कि जब उन्हें अपनी निगरानी प्रणाली से अलर्ट मिला, तो उन्होंने तुरंत वित्तीय खुफिया इकाई, भारत (FIU) को संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्ट की और अपनी नीतियों के अनुसार व्यापारी के लेनदेन को रोक दिया. 

calender
05 October 2024, 09:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag