मुंबई की खराब हवा से परेशान हिना खान, बोलीं- सेहत पर पड़ रहा सीधा असर

मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता ने हिना खान की सेहत पर असर डाला है. अभिनेत्री ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण उन्हें खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

Shraddha Mishra

मुंबई: देश में लगातार बढ़ता वायु प्रदूषण अब आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज को भी प्रभावित करने लगा है. मशहूर टीवी और वेब सीरीज अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में मुंबई की खराब हवा को लेकर अपनी परेशानी साझा की है. हिना का कहना है कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिससे उन्हें लगातार खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

मंगलवार को हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्क्रीनशॉट साझा किया. इसके साथ उन्होंने बताया कि हवा की खराब स्थिति के कारण उन्हें घर के अंदर ही रहना पड़ रहा है और बाहर की गतिविधियां कम करनी पड़ी हैं. हिना ने लिखा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और खांसी के दौरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सुबह के समय उनकी हालत और ज्यादा खराब हो जाती है, जिससे दिन की शुरुआत भी मुश्किल हो रही है.

बाहर निकलना हुआ मुश्किल

अभिनेत्री के अनुसार, पहले जहां वे नियमित रूप से बाहर निकलकर काम और अन्य गतिविधियां करती थीं, अब प्रदूषण की वजह से उन्हें खुद को सीमित रखना पड़ रहा है. खराब हवा के चलते शरीर में थकान और बेचैनी भी महसूस हो रही है. हिना का यह अनुभव दिखाता है कि प्रदूषण सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे प्रभावित कर रहा है.

अन्य कलाकारों ने भी जताई चिंता

हिना से पहले अभिनेत्री और फिटनेस को लेकर जागरूक सैयामी खेर भी मुंबई की वायु गुणवत्ता पर चिंता जता चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि अब शहर में हल्की दौड़ लगाना भी मुश्किल हो गया है. बाहर निकलने पर आसपास के लोग लगातार खांसते नजर आते हैं, जो स्थिति की गंभीरता को साफ दिखाता है.

मुंबई में क्यों बिगड़ी हवा?

पिछले एक हफ्ते में मुंबई की हवा की गुणवत्ता में साफ गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का औसत AQI बढ़कर करीब 140 तक पहुंच गया है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. इससे पहले AQI 100 के आसपास था.
कुछ इलाकों में स्थिति और ज्यादा खराब रही. बायकुला, माज़गांव, देवनार और एयरपोर्ट के आसपास प्रदूषण का स्तर ज्यादा दर्ज किया गया. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि हवा के ठहरे रहने की वजह से प्रदूषक वातावरण में जमा हो रहे हैं, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag