score Card

'इंडिया गॉट लेटेंट विवाद: आशीष चंचलानी का बयान दर्ज, समय रैना के अनकट वीडियो का इंतज़ार!'

'इंडिया गॉट लेटेंट' शो को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है! पुलिस ने इस मामले में आशीष चंचलानी का बयान दर्ज कर लिया है और बाकी आरोपियों से भी पूछताछ की तैयारी हो रही है. इस शो में हुए एक विवादित बयान ने ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस तक को दखल देना पड़ा. वहीं, शो के ऑर्गनाइजर समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं, लेकिन पुलिस उनकी भी तलाश में है. NCW ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और 17 फरवरी को सुनवाई होने वाली है. लेकिन आखिर ऐसा क्या कहा गया इस शो में कि मामला इतना तूल पकड़ गया? किस-किस पर गिर सकती है कानून की गाज? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें...

Aprajita
Edited By: Aprajita

India's Got Latent: 'इंडिया गॉट लेटेंट' कॉमेडी शो विवादों में घिर चुका है. इस मामले में कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है, जिनमें रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी जैसे नाम शामिल हैं. अब इस केस में खार पुलिस ने आशीष चंचलानी का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से संपर्क कर रही है और जल्द ही उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.

समय रैना देश से बाहर, पुलिस ने किया संपर्क

इस विवादित शो के ऑर्गनाइजर समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं. पुलिस उनसे भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है. वहीं, शो में विवादित बयान देने वाले रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर से भी पूछताछ की जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस कभी भी रणवीर को बयान दर्ज कराने के लिए बुला सकती है.

शूटिंग और वायरल क्लिप से बढ़ा बवाल

'इंडिया गॉट लेटेंट' का एपिसोड 14 नवंबर 2024 को शूट किया गया था. इसके बाद इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया. रविवार को इस शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद लोगों ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस इस मामले में बुकमायशो (BookMyShow) से भी संपर्क कर रही है, ताकि शो में मौजूद दर्शकों की लिस्ट हासिल की जा सके.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस की एंट्री, यूट्यूब को एपिसोड हटाने का आदेश

इस मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी एक्शन लिया है. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही, साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर शो के सभी एपिसोड डिलीट करने का निर्देश दिया है.

NCW ने भेजा समन, 17 फरवरी को सुनवाई

इस विवाद को लेकर नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) ने भी कड़ा रुख अपनाया है. NCW ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है. इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी. अब देखना ये होगा कि इस विवाद का क्या नतीजा निकलता है और शो से जुड़े लोगों को क्या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. क्या इस शो के खिलाफ और सख्त कार्रवाई होगी? क्या समय रैना की वापसी के बाद नए खुलासे होंगे? इस केस से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए.

calender
11 February 2025, 08:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag