Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी आज बंधेंगी शादी के बंधन में, 900 मेहमान होंगे शामिल

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आज के दिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के संग शादी करने जा रही हैं. बॉलीवुड की ये लग्जरी शादी मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में होगी. इस शादी में कई सारें सितारे शमिल होंगे.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान पने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के संग शादी करेंगी. साथ ही ये शादी मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में होगी जिसमें बॉलीवुड के कई सारे सितारें शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में 900 महमान शामिल होंगे. बताया जा रहा है की 8 जनवरी को रीति रिवाजों के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. इस शादी में  सिर्फ खान और शिखरे परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे.

डेस्टिनेशन वेडिंग

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद एक बार फिर से रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी जो 13 जनवरी को जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित की जाएगी. जहां बॉलीवुड आमिर खान की बेटी को आशीर्वाद देना शामिल होगा. आमिर खान की बेटी सायरा बानो की शादी में सलमान खान भी शामिल होंगे. हाल ही में आमिर खान को इन दोनों सितारों के घर के बाहर दिखाया गया था

लंबे समय से कर रहें दोनों डेट

आयरा खान लंबे समय से नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. नुपुर के बारे में बात करें तो, वह एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. साल 2020 में जिम में ही नुपुर और आयरा की मुलाकात हुई थी. नूरपुर आयरा के फिटनेस ट्रेनर हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag