'यह घिनौना और गुस्से दिलाने वाला है' - वडोदरा हादसे पर जान्हवी कपूर का कड़ा रिएक्शन
Janhvi Kapoor On Vadodara car crash: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें 1महिला की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है.

Janhvi Kapoor On Vadodara car crash: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया (20) ने गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया, जिससे लोगों में और आक्रोश फैल गया.
अब इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, "यह घिनौना और गुस्से दिलाने वाला है.
जान्हवी कपूर ने जताई नारजगी
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि यह सोचकर ही घबराहट होती है कि कोई इस तरह की हरकत कर बच सकता है. नशे में हो या ना हो, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है."उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग उनकी बात से सहमति जता रहे हैं.
आरोपी ने किया चौंकाने वाला व्यवहार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया कार से उतरा और चिल्लाने लगा - 'एक और राउंड!'उसके इस बर्ताव ने मौके पर मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लियाऔर जांच शुरू कर दी.
आरोपी ने नशे में होने की बात से किया इनकार
15 मार्च को ANI से बातचीत में रक्षित ने खुद को निर्दोष बताया. उसने दावा किया कि वह नशे में नहीं था और हादसे के लिए गड्ढे और एयरबैग को जिम्मेदार ठहराया. आरोपी ने कहा, "चौराहे के पास एक गड्ढा था, जिसे पार करते समय मेरी कार आगे जा रहे स्कूटर से टकरा गई. उसी समय एयरबैग खुल गया, जिससे मेरी नजर बंद हो गई और हादसा हो गया." हालांकि, पुलिस ने तुरंत उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दियाताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह नशे में था या नहीं. फिलहाल रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ है.
जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्में
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'परम सुंदरी' में भी काम कर रही हैं. जान्हवी जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री करने वाली हैं. वह राम चरण के साथ 'RC 16' में नजर आएंगी, जिसे बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं.


