शादी के 14 साल बाद अलग हुए जय भानुशाली और माही विज, सोशल मीडिया पर किया तलाक का ऐलान

टीवी अभिनेता जय भानुशाली और माही विज ने 16 साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान किया है. दोनों ने कहा कि वे शांति, सम्मान और बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता देंगे.

टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. करीब 16 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की है. इस फैसले की जानकारी खुद जय और माही ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की, जिसमें उन्होंने साफ किया कि उनका यह कदम शांति, समझ और सम्मान के साथ लिया गया है.

रविवार को जय और माही ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान जारी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपनी जीवन यात्रा को अलग-अलग रास्तों पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग बनाए रखेंगे. दोनों ने कहा कि शांति, इंसानियत, दया और आत्म-विकास हमेशा से उनके जीवन के अहम मूल्य रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

बच्चों की खुशी सबसे ऊपर

अपने बयान में जय और माही ने अपने बच्चों को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे. दोनों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बच्चों के लिए अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे. उनके अनुसार, भले ही अब वे पति-पत्नी के रूप में साथ न हों, लेकिन बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

कोई विलेन नहीं

जय और माही ने लोगों से अपील की कि उनके अलग होने को किसी विवाद या नकारात्मकता से न जोड़ा जाए. उन्होंने साफ कहा कि इस कहानी में कोई दोषी नहीं है और यह फैसला आपसी समझ से लिया गया है. दोनों ने यह भी कहा कि वे झगड़े या आरोप-प्रत्यारोप की बजाय शांति और समझदारी को चुन रहे हैं.

बयान के अंत में जय ने कहा कि वे आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करेंगे, समर्थन करेंगे और दोस्त बने रहेंगे. साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों से भी अपील की कि वे इस फैसले का सम्मान करें और उन्हें प्यार व सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने दें.

2011 में हुई थी शादी

जय भानुशाली और माही विज की पहली मुलाकात एक क्लब में हुई थी. जय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सिर्फ तीन महीने में यह एहसास हो गया था कि माही ही उनकी जीवनसाथी हैं. इसके बाद दोनों ने साल 2011 में एक निजी समारोह में शादी की. बाद में उन्होंने खुशी और राजवीर को गोद लिया और साल 2019 में आईवीएफ के जरिए उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ.

साल 2025 में दोनों के रिश्ते को लेकर अलगाव की खबरें सामने आई थीं, लेकिन तब माही ने इन्हें अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक वे खुद कोई घोषणा न करें, तब तक ऐसी खबरों पर भरोसा न किया जाए. अब आखिरकार दोनों ने अपने फैसले को सार्वजनिक कर दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag