टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम, ICC को पत्र लिखकर की मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ गया है. सुरक्षा चिंताओं के चलते BCB ने टीम को भारत भेजने से इनकार करते हुए मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में तनाव साफ नजर आने लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए 7 फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. BCB ने इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को आधिकारिक पत्र भेजा है. पत्र में बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की गई है. 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है. BCB के निदेशक खालिद मसूद पायलट ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए साफ कहा कि अगर एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं मिल सकती, तो पूरी टीम की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है. इसी कारण बोर्ड ने भारत जाकर खेलने से इनकार करने का फैसला लिया है.

सुरक्षा को लेकर सरकार ने भी उठाया मुद्दा

इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार भी खुलकर सामने आ गई है. सरकार के वरिष्ठ सलाहकार आसिफ नजरुल ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए बीसीबी को निर्देश दिया था कि वह अपनी चिंताओं को लिखित रूप में आईसीसी तक पहुंचाए. उनका कहना है कि यदि कोई खिलाड़ी अनुबंध के बावजूद भारत में असुरक्षित महसूस करता है, तो राष्ट्रीय टीम के लिए वहां खेलना जोखिम भरा हो सकता है. नजरुल ने यह भी कहा कि यह सिर्फ क्रिकेट का मामला नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के सम्मान और देश की गरिमा से जुड़ा विषय है.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

इस पूरे विवाद की जड़ IPL से जुड़ी हुई है. 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया था. केकेआर ने मुस्तफिजुर को हाल ही में हुई नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हालांकि, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के विरोध के चलते मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठने लगे थे. इसके बाद बीसीसीआई ने हस्तक्षेप करते हुए यह फैसला लिया, जिसे बांग्लादेश में नकारात्मक रूप से देखा गया.

बांग्लादेश का जवाबी कदम

बीसीसीआई के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपने खिलाड़ियों के सम्मान और सुरक्षा से जोड़ते हुए कड़ा रुख अपनाया. इसी प्रतिक्रिया में अब बोर्ड ने टीम को भारत न भेजने और मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग की है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के सभी टी20 वर्ल्ड कप मैच पहले से ही श्रीलंका में तय किए गए हैं, ऐसे में बांग्लादेश ने भी यही विकल्प चुना है.

IPL प्रसारण पर भी सवाल

इतना ही नहीं, आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश में IPL के प्रसारण को निलंबित करने की भी मांग की है. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आग्रह किया कि जब तक स्थिति साफ नहीं होती, तब तक आईपीएल का प्रसारण रोका जाए. उनका कहना है कि बांग्लादेश अब ऐसे फैसलों को चुपचाप स्वीकार नहीं करेगा और अपने क्रिकेट, खिलाड़ियों और आत्मसम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag