score Card

Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा, पीछे छोड़ी कांतारा और विक्रम

Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटिड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म ने सिर्फ छह दिनों में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही यह न सिर्फ पहली कांतारा बल्कि विक्रम जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office Collection: कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की हालिया रिलीज कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी रखे हुए है. फिल्म ने रिलीज के महज छह दिनों में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही यह 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा और कमल हासन की विक्रम जैसी फिल्मों को पछाड़ चुकी है. दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक, सभी इस पीरियड एक्शन ड्रामा की कहानी, सिनेमेटोग्राफी और म्यूज़िक की तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और अब भी थिएटर्स में इसका जादू बरकरार है. खास बात यह है कि वीकडेज पर भी फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट देखने को मिली और मंगलवार को तो फिर से ग्रोथ दर्ज की गई.

भारत में छह दिन का शानदार कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में अब तक ₹290.25 करोड़ नेट और ₹348 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने न केवल दक्षिण भारत बल्कि उत्तर भारत के सिनेमाघरों में भी दर्शकों को खींचने में सफलता पाई है.

ओवरसीज मार्केट में भी दिखा असर

विदेशी बाजारों में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले छह दिनों में फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट से $7 मिलियन (लगभग ₹66 करोड़) की कमाई की है. इस तरह कांतारा चैप्टर 1 की कुल वर्ल्डवाइड कमाई ₹414 करोड़ तक पहुंच गई है, और पहले हफ्ते के बाकी दिनों में इसके और बढ़ने की पूरी संभावना है.

बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म 

रविवार को कांतारा चैप्टर 1 ने केजीएफ चैप्टर 1 की लाइफटाइम कमाई को पार किया और मंगलवार तक इसने पहली कांतारा (₹408 करोड़) को भी पछाड़ दिया. अब यह केजीएफ चैप्टर 2 (₹1250 करोड़) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन चुकी है.

साथ ही, इसने विक्रम (₹413 करोड़) और भूल भुलैया 3 (₹411 करोड़) जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो कांतारा चैप्टर 1 इस साल ₹1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन सकती है.

कहानी और स्टार कास्ट

कांतारा चैप्टर 1 को खुद ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है. यह 2022 की कांतारा का प्रीक्वल है, जिसकी कहानी लगभग 1000 साल पहले की है. फिल्म में कांतारा गांव के निवासियों और एक पड़ोसी राज्य के बीच ज़मीन और संसाधनों पर कब्जे की लड़ाई दिखाई गई है.

इस पीरियड एक्शन ड्रामा में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंथ, जयराम और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. शानदार अभिनय, बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और लोक संस्कृति से जुड़ी कहानी के कारण यह फिल्म आलोचकों और दर्शकों दोनों से सराहना पा रही है.

calender
08 October 2025, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag