'सॉरी प्राडा नहीं...', कोल्हापुरी चप्पल विवाद को लेकर करीना कपूर का प्राडा को तगड़ा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने प्राडा-कोल्हापुरी विवाद पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए देसी दस्तकारी का समर्थन करते हुए प्राडा को करारा जवाब दिया.

फैशन की दुनिया में इन दिनों कोल्हापुरी चप्पल और प्राडा के बीच चल रहे विवाद ने खासी हलचल मचा रखी है. इसी बीच बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करीना कपूर खान ने अपने ही खास अंदाज में इस विवाद पर तंज कसते हुए देसी दस्तकारी को सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर विदेशी लग्जरी ब्रांड को करारा जवाब दिया है.

लंदन में छुट्टियां मना रहीं करीना ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो मेटैलिक सिल्वर रंग की पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा – “सॉरी प्रादा नहीं... लेकिन मेरी ओजी कोलापुरी'.

करीना की स्टोरी में दिखा देसी अंदाज

करीना की ये इंस्टाग्राम स्टोरी उनके वेकेशन की है, जहां वो धूप में लेटी हुई हैं और उनके पैरों में पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल साफ नजर आ रही हैं. उन्होंने ना सिर्फ ये दिखाया कि उन्हें भारतीय दस्तकारी पर गर्व है, बल्कि प्राडा जैसे महंगे ब्रांड्स को भी आइना दिखा दिया कि असली क्लास ब्रांड से नहीं, जड़ों से जुड़ने में है.

क्या है पूरा विवाद?

इतालवी फैशन ब्रांड Prada ने हाल ही में अपने Men’s Spring Summer 2025 कलेक्शन में कोल्हापुरी चप्पल से प्रेरित डिजाइन पेश किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ब्रांड पर कल्चरल अप्रोप्रिएशन यानी सांस्कृतिक चोरी का आरोप लगाया. खास बात ये रही कि प्राडा ने इस डिजाइन को कोल्हापुरी चप्पल की पारंपरिक विरासत से जोड़ने का कोई जिक्र तक नहीं किया.

अब सामने आया प्राडा का जवाब

विवाद बढ़ने के बाद Prada ने ये स्वीकार किया कि उनका डिजाइन कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित था. ब्रांड ने कहा है कि वे महाराष्ट्र के Chamber of Commerce, Industry and Agriculture (MACCIA) और कोल्हापुरी दस्तकारों से बातचीत शुरू करेंगे. 11 जुलाई को प्राडा और भारतीय प्रतिनिधियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक होगी जिसमें कोल्हापुरी चप्पलों को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए संभावित साझेदारी पर चर्चा की जाएगी.

लंदन में फैमिली संग वेकेशन पर करीना

करीना कपूर इस वक्त अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे फैमिली के साथ लंदन की गलियों में घूमती और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाती दिखीं.

calender
06 July 2025, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag